सिग्नलट्रॉन का पहला स्वदेशी चिप-आधारित 4जी आधार शिविर भारतीय सेना में शामिल |

सिग्नलट्रॉन का पहला स्वदेशी चिप-आधारित 4जी आधार शिविर भारतीय सेना में शामिल

सिग्नलट्रॉन का पहला स्वदेशी चिप-आधारित 4जी आधार शिविर भारतीय सेना में शामिल

:   Modified Date:  June 30, 2024 / 02:41 PM IST, Published Date : June 30, 2024/2:41 pm IST

नयी दिल्ली, 30 जून (भाषा) भारतीय सेना ने पहला स्वदेशी चिप-आधारित 4जी मोबाइल आधार शिविर शामिल किया है, जिसे उसने गवर्नमेंट ई-मार्केटप्लेस (जीईएम) पोर्टल के माध्यम से बैंगलोर की कंपनी सिग्नलट्रॉन से खरीदा है। कंपनी के एक वरिष्ठ अधिकारी ने यह जानकारी दी।

सिग्नलट्रॉन के संस्थापक हिमांशु खासनीस ने पीटीआई-भाषा से कहा कि सह्याद्रि एलटीई आधार शिविरों में प्रयुक्त चिप सिग्नलचिप द्वारा विकसित की गई है।

खासनीस और उनकी टीम ने 2010 में 4जी और 5जी नेटवर्क के लिए चिप बनाने के लिए एक फैबलेस सेमीकंडक्टर कंपनी सिग्नलचिप की स्थापना की थी।

खासनीस ने कहा, “यह पहली बार है जब जटिल संचार तकनीक के लिए भारतीय चिप पर चलने वाला एक भारतीय सिस्टम सेना में शामिल किया गया है। स्वदेशी चिप का उपयोग करने से इसके संचालन में सिस्टम की सुरक्षा पर उच्च स्तर का नियंत्रण मिलता है।”

उन्होंने कहा कि भारतीय सेना ने पिछले वर्ष 4जी एलटीई एनआईबी (नेटवर्क इन ए बॉक्स) समाधान की आपूर्ति के लिए जीईएम पर बोली लगाई थी।

भाषा अनुराग पाण्डेय

पाण्डेय

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)