हैदराबाद, 23 दिसंबर (भाषा) आध्याश्री इन्फोटेनमेंट की इकाई श्रेयस मीडिया ने सोमवार को कहा कि उसे उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में 13 जनवरी से 26 फरवरी तक आयोजित होने वाले ‘महाकुंभ मेला-2025’ के लिए विशिष्ट विज्ञापन अधिकार मिले हैं।
कंपनी ने बयान में कहा कि दुनिया के सबसे बड़े आध्यात्मिक समागम महाकुंभ मेले में उसे वेंडिंग जोन, एक मनोरंजन क्षेत्र और एक फूड कोर्ट सहित कई अन्य गतिविधियों के अधिकार भी मिले हैं।
कंपनी रणनीतिक रूप से चिह्नित स्थानों पर होर्डिंग, गैंट्री बॉक्स, वॉच/ मीडिया टावर, बिजली खंभों पर ब्रांडिंग, चार्जिंग स्टेशन और बड़े गुब्बारों के जरिये विज्ञापन अवसर सृजित करेगी।
श्रेयस ग्रुप के संस्थापक और चेयरमैन श्रीनिवास राव ने कहा, ‘‘महाकुंभ मेला-2025 में हम अपने भागीदारों के लिए दृश्यता, जुड़ाव और निवेश पर रिटर्न बढ़ाने वाली रणनीतियां प्रदान करेंगे।’’
महाकुंभ में दुनियाभर से 50 करोड़ से अधिक श्रद्धालुओं के आने की संभावना है।
भाषा प्रेम प्रेम अजय
अजय
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)