बॉलीवुड सितारों के निवेश वाली श्री लोटस डेवलपर्स ने सेबी के पास आईपीओ दस्तावेज दाखिल किए |

बॉलीवुड सितारों के निवेश वाली श्री लोटस डेवलपर्स ने सेबी के पास आईपीओ दस्तावेज दाखिल किए

बॉलीवुड सितारों के निवेश वाली श्री लोटस डेवलपर्स ने सेबी के पास आईपीओ दस्तावेज दाखिल किए

Edited By :  
Modified Date: December 26, 2024 / 08:03 PM IST
,
Published Date: December 26, 2024 8:03 pm IST

नयी दिल्ली, 26 दिसंबर (भाषा) बॉलीवुड सितारों और प्रसिद्ध निवेशक आशीष कचोलिया समर्थित श्री लोटस डेवलपर्स एंड रियल्टी लिमिटेड ने आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) के जरिये 792 करोड़ रुपये जुटाने के लिए पूंजी बाजार नियामक सेबी के पास शुरुआती दस्तावेज दाखिल किए हैं।

भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड (सेबी) के पास दाखिल दस्तावजों के मसौदे (डीआरएचपी) के अनुसार, आईपीओ पूरी तरह से नए शेयरों का निर्गम होगा और इसमें कोई बिक्री पेशकश (ओएफएस) शामिल नहीं है। आईपीओ में पात्र कर्मचारियों द्वारा सदस्यता के लिए आरक्षण का भी प्रावधान है।

मंगलवार को दायर दस्तावेजों के अनुसार, आईओ से प्राप्त राशि में से अधिकतम 550 करोड़ रुपये का उपयोग इसकी अनुषंगी कंपनियों- रिचफील रियल एस्टेट प्राइवेट लिमिटेड, ध्यान प्रोजेक्ट्स प्राइवेट लिमिटेड और त्रिक्षा रियल एस्टेट प्राइवेट लिमिटेड में निवेश के लिए किया जाएगा। इसके अलावा एक हिस्से का इस्तेमाल सामान्य कंपनी कामकाज के लिए किया जाएगा।

श्री लोटस डेवलपर्स ने इसी महीने निजी नियोजन के आधार पर 2.66 करोड़ शेयर आवंटित करके 407 करोड़ रुपये से अधिक जुटाए थे।

कंपनी के निवेशकों में बॉलीवुड अभिनेता अमिताभ बच्चन ने 10 करोड़ रुपये से लगभग 6.7 लाख शेयर खरीदे हैं। वहीं शाहरुख खान फैमिली ट्रस्ट ने 10.1 करोड़ रुपये में लगभग 6.75 लाख शेयर लिए हैं। आशीष कचोलिया ने 50 करोड़ रुपये का निवेश कर 33.33 लाख शेयर खरीदे हैं।

अन्य उल्लेखनीय निवेशकों में ऋतिक रोशन, राकेश रोशन, टाइगर जैकी श्रॉफ, एकता कपूर, तुषार कपूर और जीतेंद्र उर्फ ​​रवि अमरनाथ कपूर शामिल हैं।

आनंद कमलनयन पंडित द्वारा प्रवर्तित कंपनी एक रियल एस्टेट डेवलपर है जो मुंबई में आवासीय और वाणिज्यिक परिसरों का निर्माण करती है। इसका मुख्य ध्यान अल्ट्रा लक्जरी खंड और पश्चिमी उपनगरों में लक्जरी खंड में पुनर्विकास परियोजनाओं पर है।

भाषा राजेश राजेश अनुराग अजय

अजय

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)