श्री सीमेंट बिहार में सीमेंट कारखाना लगाने के लिए 800 करोड़ रुपये निवेश करेगी |

श्री सीमेंट बिहार में सीमेंट कारखाना लगाने के लिए 800 करोड़ रुपये निवेश करेगी

श्री सीमेंट बिहार में सीमेंट कारखाना लगाने के लिए 800 करोड़ रुपये निवेश करेगी

Edited By :  
Modified Date: December 20, 2024 / 01:32 PM IST
,
Published Date: December 20, 2024 1:32 pm IST

पटना, 20 दिसंबर (भाषा) श्री सीमेंट के प्रबंध निदेशक एच एम बांगड़ ने शुक्रवार को कहा कि कंपनी बिहार में सीमेंट कारखाना लगाने के लिए 800 करोड़ रुपये का निवेश करेगी।

बांगड़ परिवार प्रवर्तित कंपनी देश की शीर्ष पांच सीमेंट उत्पादकों में से एक है। बांगड़ ने वैश्विक निवेशक सम्मेलन ‘बिहार बिजनेस कनेक्ट’ 2024 के मौके पर ‘पीटीआई-भाषा’ के साथ बातचीत में कहा, ‘‘ हमने 800 करोड़ रुपये के निवेश के लिए बिहार सरकार के साथ एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए हैं। हम पूर्वोत्तर बिहार में 20 लाख सालाना क्षमता वाला एक सीमेंट कारखाना लगाएंगे।’’

समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर वैश्विक निवेशक शिखर सम्मेलन के दूसरे दिन हस्ताक्षर किए गए।

श्री सीमेंट की भारत में स्थापित क्षमता 4.69 करोड़ टन सालाना है। विदेशों में स्थित कारखानों को मिलाकर कुल क्षमता सहित 5.09 करोड़ है। राजस्थान के इस समूह की जैतारण ( राजस्थान), कोडला (कर्नाटक), बलौदा बाजार ( छत्तीसगढ़ और एटा ( उत्तर प्रदेश) में विस्तार परियोजनाएं जारी हैं।

श्री सीमेंट के पास रूफन, बांगड़ पावर, श्री जंग रोधक, बांगड़ सीमेंट और रॉकस्ट्रॉन्ग जैसे ब्रांड हैं।

भाषा रमण निहारिका

निहारिका

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)