हमीरपुर, पांच फरवरी (भाषा) हिमाचल प्रदेश के बागवानी एवं आदिवासी विकास मंत्री जगत सिंह नेगी ने रविवार को कहा कि ‘शिवा’ परियोजना राज्य के निचले इलाकों के निवासियों के लिए गेम चेंजर साबित होगी।
नेगी ने कहा कि हिमाचल प्रदेश के निचले इलाकों के किसानों एवं बागवानी उत्पादकों को सशक्त करने के लिए यह परियोजना शुरू की गई है। राज्य के उपोष्ण इलाकों में बागवानी, सिंचाई सुविधा एवं मूल्य-वर्द्धन के लिए ‘शिवा’ परियोजना की संकल्पना की गई है।
उन्होंने कहा कि इस परियोजना से न केवल निचले इलाकों में भी बागवानी की संभावनाएं पैदा होंगी बल्कि यह शिक्षित बेरोजगार युवकों के स्वरोजगार का भी महत्वपूर्ण जरिया हो सकती है। सात जिलों के 28 ब्लॉक में इस परियोजना को संचालित किया जाएगा।
उन्होंने कहा कि राज्य सरकार मशरूम उत्पादन एवं कंपोस्ट इकाइयां लगाने के लिए सब्सिडी दे रही है। इससे युवाओं को रोजगार के बेहतर अवसर मिलेंगे।
भाषा प्रेम प्रेम पाण्डेय
पाण्डेय
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
ट्रंप की नीतियों से भारत, आसियान को हो सकता है…
3 hours agoनिवा बूपा के आईपीओ को पेशकश के दो दिन में…
4 hours ago