नयी दिल्ली, आठ नवंबर (भाषा) विनिवेश की राह पर अग्रसर शिपिंग कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड (एससीआई) का चालू वित्त वर्ष की जुलाई-सितंबर तिमाही में एकीकृत शुद्ध लाभ कई गुना बढ़कर 291.44 करोड़ रुपये हो गया है।
पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में कंपनी का शुद्ध लाभ 65.73 करोड़ रुपये रहा था।
सार्वजनिक क्षेत्र की पोत परिवहन कंपनी ने शुक्रवार को शेयर बाजार को दी सूचना में कहा कि समीक्षाधीन तिमाही में उसकी कुल आय बढ़कर 1,491.23 करोड़ रुपये हो गई जबकि एक साल पहले की समान तिमाही में यह 1,161.89 करोड़ रुपये थी।
कंपनी का कुल खर्च भी साल भर पहले के 1,113 करोड़ रुपये से बढ़कर सितंबर तिमाही में 1,195 करोड़ रुपये हो गया।
इस बीच, कंपनी के शेयरधारकों को 10 रुपये अंकित मूल्य वाले इक्विटी शेयर पर 50 पैसे का लाभांश स्वीकृत किया गया है।
भाषा प्रेम प्रेम अजय अनुराग
अनुराग
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
भारत साइबर हमलों के मामले में दूसरे स्थान पर :…
47 mins ago