नयी दिल्ली, 18 दिसंबर (भाषा) विशाल मेगा मार्ट लिमिटेड का बुधवार को अपने पहले दिन के कारोबार में 78 रुपये के निर्गम मूल्य के मुकाबले 43.50 प्रतिशत के उछाल के साथ बंद हुआ।
बीएसई पर कंपनी का शेयर निर्गम मूल्य से 41 प्रतिशत की तेजी के साथ 110 रुपये पर सूचीबद्ध हुआ। दिन के दौरान यह 48.20 प्रतिशत बढ़कर 115.60 रुपये पर पहुंच गया। अंत में कंपनी यह 43.52 प्रतिशत के उछाल के साथ 111.95 रुपये पर बंद हुआ।
एनएसई में कंपनी का शेयर निर्गम मूल्य से 33.33 प्रतिशत के उछाल के साथ 104 रुपये पर सूचीबद्ध हुआ। बाद में यह 43.5 प्रतिशत चढ़कर 111.93 रुपये पर बंद हुआ।
विशाल मेगा मार्ट का बाजार पूंजीकरण (एमकैप) 50,475.11 करोड़ रुपये रहा।
कारोबार की मात्रा के लिहाज से, दिन के दौरान बीएसई में कंपनी के 795.19 लाख शेयरों और एनएसई पर 7,287.32 लाख शेयरों का कारोबार हुआ।
विशाल मेगा मार्ट के 8,000 करोड़ रुपये के आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) को शुक्रवार को बोली के अंतिम दिन 27.28 गुना अभिदान मिला था। इसके लिए मूल्य दायरा 74-78 रुपये प्रति शेयर था।
भाषा राजेश राजेश अजय
अजय
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)