अदाणी समूह की सात कंपनियों के शेयर गिरे, अदाणी पावर 2.73 प्रतिशत फिसला |

अदाणी समूह की सात कंपनियों के शेयर गिरे, अदाणी पावर 2.73 प्रतिशत फिसला

अदाणी समूह की सात कंपनियों के शेयर गिरे, अदाणी पावर 2.73 प्रतिशत फिसला

:   Modified Date:  September 13, 2024 / 08:07 PM IST, Published Date : September 13, 2024/8:07 pm IST

नयी दिल्ली, 13 सितंबर (भाषा) अदाणी समूह से कथित रूप से जुड़े एक व्यक्ति के कई स्विस खातों को जब्त किए जाने के बीच समूह की सात कंपनियों के शेयर शुक्रवार को गिरावट के साथ बंद हुए।

स्विट्जरलैंड के अधिकारियों ने धनशोधन जांच के तहत एक ताइवानी निवासी के कई स्विस बैंक खातों में जमा 31.1 करोड़ डॉलर (2,610 करोड़ रुपये) को जब्त कर लिया। अधिकारियों को संदेह है कि वह व्यक्ति अदाणी समूह का मुखौटा हो सकता है।

हालांकि, समूह ने इस आरोप का पुरजोर तरीके से खंडन करते हुए कहा कि वह न तो किसी स्विस अदालती कार्यवाही में शामिल है और न ही उसका कोई खाता जब्त हुआ है।

इस खबर के बीच बीएसई पर अदाणी पावर के शेयरों में 2.73 प्रतिशत, अदाणी एनर्जी सॉल्यूशंस में 2.42 प्रतिशत, अदाणी पोर्ट्स में 1.37 प्रतिशत, अदाणी ग्रीन एनर्जी में 1.17 प्रतिशत, अदाणी एंटरप्राइजेज में 0.76 प्रतिशत, अदाणी टोटल गैस में 0.55 प्रतिशत और अदाणी विल्मर में 0.37 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई।

हालांकि, समूह की तीन कंपनियां बढ़त के साथ बंद हुईं। एसीसी के शेयरों में 1.94 प्रतिशत, एनडीटीवी में 1.01 प्रतिशत और अंबुजा सीमेंट्स में 0.01 प्रतिशत की तेजी दर्ज की गई।

कारोबार के दौरान एक समय अदाणी पावर के शेयरों में 3.20 प्रतिशत और अदाणी एनर्जी में 2.75 प्रतिशत की गिरावट आ गई थी। अदाणी ग्रीन 1.53 प्रतिशत और अदाणी पोर्ट्स 1.51 प्रतिशत गिर गया था। लेकिन बाद में ये शेयर काफी हद तक संभल गए।

स्विस मीडिया फर्म गोथम सिटी ने अपनी रिपोर्ट में कहा कि स्विस जांचकर्ताओं को संदेह है कि ताइवान का चांग चुंग-लिंग जांच के दायरे में आई कंपनी का अंतिम लाभकारी मालिक न होकर सिर्फ एक मुखौटा है।

भाषा प्रेम प्रेम रमण

रमण

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)