नयी दिल्ली, 18 दिसंबर (भाषा) अदाणी समूह ने अपने सीमेंट परिचालन का एक इकाई के तहत एकीकरण करने के लिए सांघी इंडस्ट्रीज और पेन्ना सीमेंट का अंबुजा सीमेंट्स में विलय करने की घोषणा की है। मंगलवार को हुई इस घोषणा के बाद बुधवार को सांघी इंडस्ट्रीज का शेयर 12 प्रतिशत टूट गया।
बीएसई पर कंपनी का शेयर 11.91 प्रतिशत के नुकसान के साथ 67.76 रुपये पर बंद हुआ। दिन के कारोबार के दौरान यह 12.44 प्रतिशत घटकर 67.35 रुपये पर आ गया था, जो इसका 52 सप्ताह का निचला स्तर है।
एनएसई पर कंपनी का शेयर 11.83 प्रतिशत घटकर 67.80 रुपये पर बंद हुआ। दिन के कारोबार के दौरान यह 12.86 प्रतिशत की गिरावट के साथ 67.01 रुपये पर आ गया था, जो इसका 52 सप्ताह का निचला स्तर है।
अंबुजा सीमेंट्स के बोर्ड ने मंगलवार को आयोजित बैठक में सांघी इंडस्ट्रीज और पेन्ना सीमेंट इंडस्ट्रीज के साथ इस व्यवस्था की योजना को मंजूरी दी थी।
अंबुजा सीमेंट्स के पास सांघी इंडस्ट्रीज की चुकता इक्विटी शेयर पूंजी का 58.08 प्रतिशत हिस्सा है। इसने दिसंबर, 2023 में कंपनी का अधिग्रहण किया था।
भाषा राजेश राजेश अजय
अजय
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)