नयी दिल्ली, 14 नवंबर (भाषा) निवा बूपा हेल्थ इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड (पूर्व में मैक्स बूपा हेल्थ इंश्योरेंस कंपनी) का शेयर बृहस्पतिवार को अपने कारोबार के पहले दिन स्थिर रुख के साथ 74 रुपये के निर्गम मूल्य पर ही बंद हुआ।
बीएसई पर कंपनी के शेयर की शुरुआत छह प्रतिशत की बढ़त के साथ 78.50 रुपये पर हुई। यह 9.37 प्रतिशत उछलकर दिन के उच्चतम स्तर 80.94 रुपये पर पहुंच गया। बाद में यह 74 रुपये पर बंद हुआ।
एनएसई पर यह 78.14 रुपये पर सूचीबद्ध हुआ, जो निर्गम मूल्य से 5.59 प्रतिशत अधिक है। अंत में कंपनी का शेयर 74.02 रुपये पर स्थिर बंद हुआ।
कंपनी का बाजार मूल्यांकन 13,520 करोड़ रुपये रहा।
आकार के लिहाज से, बीएसई पर कंपनी के 28.87 लाख शेयरों का कारोबार हुआ। वहीं एनएसई पर 388.63 लाख शेयरों का आदान-प्रदान हुआ।
सोमवार को शेयर बिक्री के समापन के दिन निवा बूपा हेल्थ इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड के आईपीओ को 1.80 गुना अभिदान मिला था।
आईपीओ के लिए मूल्य दायरा 70-74 रुपये प्रति शेयर था।
2,200 करोड़ रुपये के आईपीओ में 800 करोड़ रुपये के इक्विटी शेयरों का ताजा निर्गम और प्रवर्तकों द्वारा 1,400 करोड़ रुपये तक की बिक्री पेशकश (ओएफएस) शामिल थी।
भाषा राजेश राजेश अजय
अजय
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)