नयी दिल्ली, 27 दिसंबर (भाषा) पैकेजिंग मशीनरी विनिर्माता, ममता मशीनरी लिमिटेड के शेयर की शुक्रवार को बाजार में शानदार शुरुआत हुई। कंपनी का शेयर 243 रुपये के निर्गम मूल्य के मुकाबले 159 प्रतिशत से अधिक का उछाल आया।
बीएसई में, कंपनी का शेयर 146.91 प्रतिशत की उछाल के साथ 600 रुपये पर सूचीबद्ध हुआ। यह 159.23 प्रतिशत बढ़कर 629.95 रुपये की सर्किट सीमा पर बंद हुआ।
एनएसई में शेयर 600 रुपये पर सूचीबद्ध हुआ। अंत में यह 159.25 प्रतिशत की तेजी के साथ 630 रुपये पर बंद हुआ, जो ऊपरी सर्किट सीमा है।
कंपनी का बाजार मूल्यांकन 1,550.17 करोड़ रुपये रहा।
ममता मशीनरी लिमिटेड की आरंभिक सार्वजनिक निर्गम सोमवार को शेयर बिक्री के अंतिम दिन 194.95 गुना अभिदान मिला।
आईपीओ के लिए मूल्य दायरा 230-243 रुपये प्रति शेयर था।
भाषा राजेश राजेश रमण
रमण
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)