नयी दिल्ली, 19 दिसंबर (भाषा) स्वास्थ्य देखभाल से जुड़ी सेवाएं देने वाली इन्वेंटुरस नॉलेज सॉल्यूशंस लिमिटेड का शेयर बृहस्पतिवार को बाजार में सूचीबद्ध होने के बाद अपने निर्गम मूल्य 1,329 रुपये से करीब 53 प्रतिशत उछाल के साथ बंद हुआ।
बीएसई पर कंपनी का शेयर 39.65 प्रतिशत की बढ़त के साथ 1,856 रुपये पर सूचीबद्ध हुआ। दिन में कारोबार के दौरान यह 52.74 प्रतिशत बढ़कर 2,030 रुपये पर पहुंच गया। अंत में कंपनी का शेयर 47.49 प्रतिशत की बढ़त के साथ 1,960.25 रुपये पर बंद हुआ।
एनएसई पर इसने 42.96 प्रतिशत के उछाल के साथ 1,900 रुपये पर शुरुआत की। कारोबार के अंत में यह 52.74 प्रतिशत की बढ़त के साथ 2,030 रुपये पर बंद हुआ।
कंपनी का बाजार मूल्यांकन 33,632.63 करोड़ रुपये रहा।
दिन में बीएसई पर कंपनी के 9.93 लाख शेयर और एनएसई पर 164.94 लाख शेयर का कारोबार हुआ।
इन्वेंटुरस नॉलेज सॉल्यूशंस लिमिटेड के आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) को बोली के अंतिम दिन गत सोमवार को 52.68 गुना अभिदान मिला था।
कंपनी ने बड़े (एंकर) निवेशकों से 1,120 करोड़ रुपये जुटाए हैं। इसके 2,498 करोड़ रुपये के आईपीओ के लिए मूल्य दायरा 1,265-1,329 रुपये प्रति शेयर था।
भाषा निहारिका अजय
अजय
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
एयर इंडिया ने 34 प्रशिक्षक विमानों का ऑर्डर दिया
40 mins ago