गरुड़ कंस्ट्रक्शन एंड इंजीनियरिंग लिमिटेड का शेयर 10 प्रतिशत से अधिक उछाल के साथ सूचीबद्ध |

गरुड़ कंस्ट्रक्शन एंड इंजीनियरिंग लिमिटेड का शेयर 10 प्रतिशत से अधिक उछाल के साथ सूचीबद्ध

गरुड़ कंस्ट्रक्शन एंड इंजीनियरिंग लिमिटेड का शेयर 10 प्रतिशत से अधिक उछाल के साथ सूचीबद्ध

:   Modified Date:  October 15, 2024 / 11:31 AM IST, Published Date : October 15, 2024/11:31 am IST

नयी दिल्ली, 15 अक्टूबर (भाषा) गरुड़ कंस्ट्रक्शन एंड इंजीनियरिंग लिमिटेड का शेयर अपने निर्गम मूल्य 95 रुपये से 10 प्रतिशत से अधिक उछाल के साथ मंगलवार को बाजार में सूचीबद्ध हुआ।

बीएसई पर शेयर निर्गम मूल्य से 8.63 प्रतिशत उछाल के साथ 103.20 रुपये पर सूचीबद्ध हुआ। बाद में यह 15.55 प्रतिशत बढ़कर 109.78 रुपये पर पहुंच गया।

एनएसई पर शेयर 10.52 प्रतिशत की बढ़त के साथ 105 रुपये पर खुला।

कंपनी का बाजार मूल्यांकन 1,008.29 करोड़ रुपये रहा।

गरुड़ कंस्ट्रक्शन एंड इंजीनियरिंग लिमिटेड के 264 करोड़ रुपये के आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) को गत बृहस्पतिवार को 7.55 गुना अभिदान मिला था। आईपीओ के लिए 92-95 रुपये प्रति शेयर का मूल्य दायरा तय किया था।

कंपनी इस नए निर्गम से हासिल 100 करोड़ रुपये तक की राशि का इस्तेमाल कार्यशील पूंजीगत आवश्यकताओं के लिए करेगी। शेष राशि का इस्तेताल विलय व अधिग्रहण सहित सामान्य कॉर्पोरेट उद्देश्यों के लिए किया जाएगा।

मुंबई स्थित गरुड़ कंस्ट्रक्शन वर्तमान में छह आवासीय परियोजनाओं, दो वाणिज्यिक परियोजनाओं, एक औद्योगिक परियोजना और एक बुनियादी ढांचे के निर्माण में लगी हुई है। उसकी ऑर्डर बुक 1,408.27 करोड़ रुपये की है।

भाषा निहारिका

निहारिका

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)