डर्लेक्स टॉप सरफेस का शेयर पहले दिन के कारोबार में 55 प्रतिशत चढ़ा |

डर्लेक्स टॉप सरफेस का शेयर पहले दिन के कारोबार में 55 प्रतिशत चढ़ा

डर्लेक्स टॉप सरफेस का शेयर पहले दिन के कारोबार में 55 प्रतिशत चढ़ा

:   Modified Date:  June 26, 2024 / 06:44 PM IST, Published Date : June 26, 2024/6:44 pm IST

नयी दिल्ली, 26 जून (भाषा) डर्लेक्स टॉप सरफेस के शेयर की बुधवार को अच्छी शुरुआत हुई और यह अपने 68 रुपये के निर्गम मूल्य के मुकाबले 55 प्रतिशत से अधिक की बढ़त के साथ बंद हुआ।

एनएसई एसएमई मंच पर कंपनी का शेयर 109 रुपये पर सूचीबद्ध हुआ, जो निर्गम मूल्य से 60.29 प्रतिशत की बढ़त है। अंत में यह 103.55 रुपये पर बंद हुआ।

बाजार बंद होने पर कंपनी का बाजार मूल्यांकन 172.18 करोड़ रुपये था। मात्रा के लिहाज से, कंपनी के 20.98 लाख शेयरों का कारोबार हुआ।

पिछले सप्ताह, डर्लेक्स टॉप सरफेस के आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) को अंतिम दिन लगभग 161 गुना अभिदान मिला था।

कंपनी के 40.80 करोड़ रुपये के आईपीओ में 28.56 करोड़ रुपये तक के 42 लाख नए शेयरों का निर्गम और 12.24 करोड़ रुपये तक के 18 लाख शेयरों की बिक्री पेशकश (ओएफएस) शामिल थी। इसका मूल्य दायरा 65-68 रुपये प्रति शेयर था।

भाषा अनुराग अजय

अजय

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)