नयी दिल्ली, 27 दिसंबर (भाषा) निवेश बैंक डीएएम कैपिटल एडवाइजर्स लिमिटेड का शेयर शुक्रवार को 283 रुपये के निर्गम मूल्य के मुकाबले करीब 47 प्रतिशत की तेज बढ़त के साथ बंद हुआ।
कंपनी का शेयर बीएसई में 38.83 प्रतिशत की बढ़त के साथ 392.90 रुपये पर सूचीबद्ध हुआ। बाद में यह कारोबार के दौरान 61.44 प्रतिशत की तेजी के साथ 456.90 रुपये पर पहुंच गया। अंत में यह 46.66 प्रतिशत की तेजी के साथ 415.05 रुपये पर बंद हुआ।
एनएसई में यह 38.86 प्रतिशत की तेजी के साथ 393 रुपये पर सूचीबद्ध हुआ। अंत में यह 46.67 प्रतिशत की बढ़त के साथ 415.10 रुपये पर बंद हुआ।
कंपनी का बाजार मूल्यांकन 2,933.82 करोड़ रुपये रहा।
सोमवार को बोली के अंतिम दिन डीएएम कैपिटल एडवाइजर्स लिमिटेड के आरंभिक सार्वजनिक निर्गम को 81.88 गुना अभिदान मिला।
आरंभिक शेयर बिक्री का मूल्य दायरा 269-283 रुपये प्रति शेयर था।
भाषा राजेश राजेश रमण
रमण
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
जस्टजॉब के उपयोगकर्ताओं की संख्या 70 लाख के पार
29 mins ago