एलाइड ब्लेंडर्स का शेयर पहले दिन 13 प्रतिशत से अधिक के उछाल के साथ बंद |

एलाइड ब्लेंडर्स का शेयर पहले दिन 13 प्रतिशत से अधिक के उछाल के साथ बंद

एलाइड ब्लेंडर्स का शेयर पहले दिन 13 प्रतिशत से अधिक के उछाल के साथ बंद

:   Modified Date:  July 2, 2024 / 04:23 PM IST, Published Date : July 2, 2024/4:23 pm IST

नयी दिल्ली, दो जुलाई (भाषा) ऑफिसर्स चॉइस व्हिस्की बनाने वाली कंपनी एलाइड ब्लेंडर्स एंड डिस्टिलर्स का शेयर मंगलवार को बाजार में सूचीबद्ध होने के बाद 281 रुपये के निर्गम मूल्य के मुकाबले 13 प्रतिशत से अधिक उछाल के साथ बंद हुआ।

बीएसई पर कंपनी का शेयर निर्गम मूल्य से 13.20 प्रतिशत बढ़कर 318.10 रुपये पर खुला। बाद में यह 15.44 प्रतिशत उछलकर 324.40 रुपये पर पहुंच गया। अंत में यह 13.11 प्रतिशत की तेजी के साथ 317.85 रुपये पर बंद हुआ।

एनएसई पर कंपनी का शेयर 13.87 प्रतिशत के उछाल के साथ 320 रुपये पर सूचीबद्ध हुआ। कारोबार के अंत में यह 12.81 प्रतिशत की बढ़त के साथ 317 रुपये बंद हुआ।

कंपनी का बाजार मूल्यांकन 8,890.59 करोड़ रुपये रहा।

दिन में बीएसई पर कंपनी के 36.95 लाख शेयर और एनएसई पर 493.59 लाख शेयर का कारोबार हुआ।

एलाइड ब्लेंडर्स एंड डिस्टिलर्स के आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) को गत बृहस्पतिवार को बोली के अंतिम दिन 23.49 गुना अभिदान मिला था।

आईपीओ में 1,000 करोड़ रुपये तक के नए शेयर जारी किए गए थे। इसमें 500 करोड़ रुपये तक की बिक्री पेशकश (ओएफएस) भी शामिल थी। इसका मूल्य दायरा 267-281 रुपये प्रति शेयर तय किया गया था।

एलाइड ब्लेंडर्स एंड डिस्टिलर्स लिमिटेड ने एंकर (बड़े) निवेशकों से 449 करोड़ रुपये जुटाए हैं।

कंपनी नए निर्गम से प्राप्त राशि में 720 करोड़ रुपये का उपयोग कर्ज के भुगतान के लिए करेगा। इसका एक हिस्सा सामान्य कंपनी कामकाज के लिए किया जाएगा। कंपनी के कुछ प्रमुख ब्रांड में ऑफिसर्स चॉइस व्हिस्की, स्टर्लिंग रिजर्व व्हिस्की, जॉली रोजर रम और क्लास 21 वोडका शामिल हैं।

भाषा निहारिका अजय

अजय

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)