एफकॉन्स इन्फ्रा का शेयर पहले दिन के कारोबार में दो प्रतिशत चढ़ा |

एफकॉन्स इन्फ्रा का शेयर पहले दिन के कारोबार में दो प्रतिशत चढ़ा

एफकॉन्स इन्फ्रा का शेयर पहले दिन के कारोबार में दो प्रतिशत चढ़ा

:   Modified Date:  November 4, 2024 / 05:50 PM IST, Published Date : November 4, 2024/5:50 pm IST

नयी दिल्ली, चार नवंबर (भाषा) शापूरजी पालोनजी समूह की प्रमुख बुनियादी ढांचा इंजीनियरिंग व निर्माण कंपनी एफकॉन्स इन्फ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड के शेयर ने सोमवार को बाजार में खराब शुरुआत की। हालांकि कारोबार के अंत में यह अपने निर्गम मूल्य 463 रुपये से दो प्रतिशत से अधिक की बढ़त के साथ बंद हुआ।

बीएसई पर कंपनी का शेयर 7.11 प्रतिशत की गिरावट के साथ 430.05 रुपये पर सूचीबद्ध हुआ। इसके बाद यह 9.31 प्रतिशत लुढ़ककर 419.85 रुपये पर आ गया। हालांकि, अंत में इसमें सुधार आया और यह 2.49 प्रतिशत चढ़कर 474.55 रुपये पर बंद हुआ।

एनएसई पर इसने 7.99 प्रतिशत की गिरावट के साथ 426 रुपये पर शुरुआत की। अंत में यह दो प्रतिशत की बढ़त के साथ 472.60 रुपये पर बंद हुआ।

कंपनी का बाजार मूल्यांकन 17,453.22 करोड़ रुपये रहा।

दिन में बीएसई पर कंपनी के 37.91 लाख शेयरों और एनएसई पर 600.13 लाख शेयरों का कारोबार हुआ।

एफकॉन्स इन्फ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड के आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) को बोली के अंतिम दिन गत मंगलवार को 2.63 गुना अभिदान मिला था।

एफकॉन्स इन्फ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड (एआईएल) ने एंकर (बड़े) निवेशकों से 1,621 करोड़ रुपये जुटाए हैं।

कंपनी ने 5,430 करोड़ रुपये के आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) के लिए 440-463 रुपये प्रति शेयर का मूल्य दायरा तय किया था।

महाराष्ट्र स्थित एफकॉन्स इन्फ्रास्ट्रक्चर नए निर्गम से प्राप्त राशि में से 80 करोड़ रुपये का इस्तेमाल निर्माण उपकरण खरीदने, 320 करोड़ रुपये दीर्घकालिक कार्यशील पूंजी की जरूरतों को पूरा करने, 600 करोड़ रुपये कर्ज चुकाने और शेष राशि सामान्य कंपनी उद्देश्यों के लिए रखेगी।

भाषा निहारिका अजय

अजय

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)