एक्मे फिनट्रेड का शेयर पहले दिन के कारोबार में 11 प्रतिशत चढ़ा |

एक्मे फिनट्रेड का शेयर पहले दिन के कारोबार में 11 प्रतिशत चढ़ा

एक्मे फिनट्रेड का शेयर पहले दिन के कारोबार में 11 प्रतिशत चढ़ा

:   Modified Date:  June 26, 2024 / 06:19 PM IST, Published Date : June 26, 2024/6:19 pm IST

नयी दिल्ली, 26 जून (भाषा) गैर-बैंकिंग वित्तीय कंपनी एक्मे फिनट्रेड (इंडिया) लिमिटेड का शेयर बुधवार को बाजार में सूचीबद्ध होने के बाद 120 रुपये के निर्गम मूल्य के मुकाबले 11 प्रतिशत से अधिक की बढ़त के साथ बंद हुआ।

बीएसई पर कंपनी का शेयर निर्गम मूल्य से 4.75 प्रतिशत उछाल के साथ 125.70 रुपये पर सूचीबद्ध हुआ। दिन में यह 9.95 प्रतिशत चढ़कर 131.95 रुपये पर बंद हुआ।

एनएसई पर कंपनी के शेयर ने 5.83 प्रतिशत की बढ़त के साथ 127 रुपये पर शुरुआत की। कारोबार के अंत में यह 11.12 प्रतिशत बढ़कर 133.35 रुपये पर बंद हुआ।

कंपनी का बाजार मूल्यांकन 563.10 करोड़ रुपये रहा।

एक्मे फिनट्रेड (इंडिया) लिमिटेड के आईपीओ को पेशकश के आखिरी दिन गत शुक्रवार को 55.12 गुना अभिदान मिला था।

कंपनी के 132 करोड़ रुपये के आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) में 1.1 करोड़ शेयर की नए शेयरों की पेशकश की गई थी। इसके लिए मूल्य दायरा 114-120 रुपये प्रति शेयर तय किया गया था।

एक्मे फिनट्रेड मुख्य रूप से राजस्थान, महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश और गुजरात में ग्राहकों को ग्रामीण और अर्ध-शहरी केंद्रित ऋण समाधान प्रदान करती है।

भाषा निहारिका अजय

अजय

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)