शाह ने सात हवाई अड्डों पर ‘फास्ट ट्रैक इमिग्रेशन-ट्रस्टेड ट्रैवलर प्रोग्राम’ का उद्घाटन किया |

शाह ने सात हवाई अड्डों पर ‘फास्ट ट्रैक इमिग्रेशन-ट्रस्टेड ट्रैवलर प्रोग्राम’ का उद्घाटन किया

शाह ने सात हवाई अड्डों पर ‘फास्ट ट्रैक इमिग्रेशन-ट्रस्टेड ट्रैवलर प्रोग्राम’ का उद्घाटन किया

Edited By :  
Modified Date: January 16, 2025 / 10:15 PM IST
,
Published Date: January 16, 2025 10:15 pm IST

(फाइल फोटो के साथ)

अहमदाबाद, 16 जनवरी (भाषा) केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने बृहस्पतिवार को मुंबई, चेन्नई, कोलकाता, बेंगलुरु, हैदराबाद, कोचीन और अहमदाबाद हवाई अड्डों पर ‘फास्ट ट्रैक इमिग्रेशन-ट्रस्टेड ट्रैवलर प्रोग्राम’ (एफटीआई-टीटीपी) का उद्घाटन किया।

आधिकारिक बयान में कहा गया कि एफटीआई-टीटीपी यात्रियों को विश्वस्तरीय आव्रजन सुविधाएं प्रदान करने और अंतरराष्ट्रीय यात्रा को सहज और सुरक्षित बनाने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम है।

बयान के अनुसार, “शाह ने अहमदाबाद के सरदार वल्लभभाई पटेल अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर आयोजित एक कार्यक्रम में इसका शुभारंभ किया। पिछले साल जून में इसे शुरू करने के बाद से यह पहल वर्तमान में इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर चल रही है। अब इसे अहमदाबाद सहित सात अन्य हवाई अड्डों पर शुरू किया जा रहा है। कुल मिलाकर, सरकार पहले चरण में 21 प्रमुख हवाई अड्डों पर इस कार्यक्रम को शुरू करने की योजना बना रही है।”

बयान में कहा गया, “शुरुआत में यह सुविधा भारतीय नागरिकों और भारतीय मूल के विदेशों में रहने वाले लोगों यानी ओसीआई कार्डधारकों के लिए निःशुल्क शुरू की गई है। एफटीआई-टीटीपी को एक ऑनलाइन पोर्टल के माध्यम से क्रियान्वित किया गया है।”

इसमें कहा गया है कि पंजीकृत आवेदकों का बायोमेट्रिक डेटा या तो विदेशी क्षेत्रीय पंजीकरण कार्यालय (एफआरआरओ) में या हवाई अड्डे से गुजरते समय लिया जाएगा।

भाषा अनुराग अजय

अजय

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Flowers