नयी दिल्ली/ लंदन, 21 मार्च (भाषा) एयर इंडिया ने शुक्रवार को कहा कि लंदन स्थित हीथ्रो हवाई अड्डे पर परिचालन अस्थायी रूप से बंद होने से उसकी कई उड़ानें बाधित हो गई हैं जबकि कुछ उड़ानों को निरस्त करना पड़ा है।
बिजली समस्या की वजह से लंदन हीथ्रो (एलएचआर) में परिचालन 21 मार्च को रात 11 बजकर 59 मिनट तक निलंबित कर दिया गया है।
एयर इंडिया के अलावा इस हवाई अड्डे से ब्रिटिश एयरवेज और वर्जिन अटलांटिक भी विभिन्न भारतीय शहरों के लिए रोजाना उड़ानों का संचालन करती हैं।
एयर इंडिया ने एक बयान में कहा, ‘मुंबई से लंदन हीथ्रो जाने वाली एआई129 उड़ान मुंबई लौट रही है जबकि दिल्ली से एआई161 फ्रैंकफर्ट की तरफ जा रही है। इसके साथ लंदन हीथ्रो से आने-जाने वाली हमारी सभी शेष उड़ानें 21 मार्च के लिए रद्द कर दी गई हैं।’
एयर इंडिया ने यह भी कहा कि लंदन गैटविक के लिए उसकी उड़ानें अप्रभावित रहेंगी।
ब्रिटिश एयरवेज के पास भारत और एलएचआर के बीच प्रतिदिन आठ उड़ानें हैं जबकि वर्जिन अटलांटिक के पास दिल्ली, मुंबई और बेंगलुरु से एलएचआर के लिए प्रतिदिन पांच उड़ानें हैं।
विमानन विश्लेषण फर्म सिरियम ने कहा कि लगभग 1,45,000 से अधिक यात्री इस घटना की वजह से प्रभावित हो सकते हैं।
ब्रिटिश एयरवेज के प्रवक्ता ने कहा कि हवाई अड्डे के अस्थायी रूप से बंद होने से उसके उड़ान कार्यक्रम पर महत्वपूर्ण प्रभाव पड़ा है।
भाषा प्रेम प्रेम पाण्डेय
पाण्डेय
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)