नयी दिल्ली, सात अगस्त (भाषा) सर्वोटेक पावर सिस्टम्स को सौर ऊर्जा भंडारण तथा ग्रिड से जुड़ी प्रणालियों की स्थापना के लिए करीब 10.20 करोड़ रुपये मूल्य का 1.2 मेगावाट का ठेका मिला है।
कंपनी बयान के अनुसार, यह ठेका उत्तर प्रदेश के ग्रामीण विकास विभाग तथा उत्तर प्रदेश नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा विकास एजेंसी (यूपीएनईडीए) से मिला है।
सर्वोटेक पावर सिस्टम्स की निदेशक सारिका भाटिया ने कहा, ‘‘ हम उत्तर प्रदेश में ऊर्जा पहुंच तथा स्थिरता को बढ़ाने के लिए ग्रामीण विकास विभाग और यूपीएनईडीए के प्रयासों में उनके साथ साझेदारी कर खुश हैं।’’
भाषा निहारिका
निहारिका
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)