वर्ष 2021 के अंत तक 50,500 अंक पर पहुंचेगा सेंसेक्स: रिपोर्ट | Sensex to reach 50,500 mark by end of 2021: report

वर्ष 2021 के अंत तक 50,500 अंक पर पहुंचेगा सेंसेक्स: रिपोर्ट

वर्ष 2021 के अंत तक 50,500 अंक पर पहुंचेगा सेंसेक्स: रिपोर्ट

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:13 PM IST
,
Published Date: December 15, 2020 2:49 pm IST

मुंबई, 15 दिसंबर (भाषा) वास्तविक अर्थव्यवस्था और शेयर बाजारों की चाल के बीच किसी तरह का तालमेल नहीं होने को लेकर सवाल उठते रहते हैं। इसके बावजूद फ्रांस की ब्रोकरेज कंपनी बीएनपी परिबा को भारतीय शेयर बाजारों को लेकर काफी उम्मीदें हैं। बीएनपी परिबा ने मंगलवार को कहा कि बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 2021 के अंत तक करीब नौ प्रतिशत बढ़कर 50,500 अंक पर पहुंच जाएगा।

ब्रोकरेज कंपनी ने कहा कि भारत में बड़ा और बड़ा हो रहा है और इससे शेयर बाजार को भी मदद मिल रही है। हालांकि, बीएनपी परिबा का मानना है कि भारत की शहरी आय में कमी, लगातार ऊंची मुद्रास्फीति तथा बैंकों के बही-खातों की ‘सवालिया गुणवत्ता’ देश के लिए चिंता का विषय है।

कोरोना वायरस महामारी के शुरुआती दिनों में भारतीय बाजारों में 30 प्रतिशत की गिरावट आई थी, लेकिन उसके बाद बाजारों की स्थिति में जोरदार सुधार दर्ज हुआ है। शेयर बाजार इस साल अप्रैल से करीब 70 प्रतिशत चढ़ चुके हैं।

आलोचकों का कहना है कि वैश्विक स्तर पर बहुत अधिक तरलता उपलब्ध होने की वजह से भारतीय बाजार रिकॉर्ड बना रहे हैं, वहीं निवेशकों की राय है कि वे भारतीय अर्थव्यवस्था की दीर्घावधि की संभावनाओं के मद्देनजर इसपर दांव लगा रहे हैं। हालांकि, कुछ लोग सिर्फ चुनिंदा शेयरों पर अत्यधिक ध्यान दिए जाने को लेकर चिंतित है।

बीएनपी परिबा के विश्लेषकों ने कहा कि जहां तक शेयरों के चयन का सवाल है तो भारत को दो तरीके से लाभ हो रहा है। बड़े शेयर और बड़े हो रहे हैं और अन्य एशियाई बाजारों की तुलना में यहां गुणवत्ता वाले शेयर बड़ी मात्रा में उपलब्ध हैं।

ब्रोकरेज कंपनी ने कहा कि भारत में आर्थिक पुनरोद्धार की स्थिति बेहतर है। उच्च चक्रीय संकेतक मसलन वाहन बिक्री, इस्पात और सीमेंट की खपत और रेलवे की ढुलाई आदि कोविड-19 पूर्व के स्तर पर या उससे ऊपर पहुंच रहे है।

भाषा अजय अजय महाबीर

महाबीर

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)