सीमित कारोबार के बीच सेंसेक्स स्थिर, निफ्टी में मामूली लाभ |

सीमित कारोबार के बीच सेंसेक्स स्थिर, निफ्टी में मामूली लाभ

सीमित कारोबार के बीच सेंसेक्स स्थिर, निफ्टी में मामूली लाभ

Edited By :  
Modified Date: December 26, 2024 / 04:24 PM IST
,
Published Date: December 26, 2024 4:24 pm IST

मुंबई, 26 दिसंबर (भाषा) स्थानीय शेयर बाजार में बृहस्पतिवार को कारोबार सीमित दायरे में रहा और बीएसई सेंसेक्स स्थिर रुख के साथ बंद हुआ। किसी ठोस संकेतक के अभाव तथा विदेशी संस्थागत निवेशकों की पूंजी निकासी जारी रहने के बीच बाजार स्थिर रहा।

तीस शेयरों पर आधारित बीएसई सेंसेक्स 0.39 अंक की नाममात्र गिरावट के साथ 78,482.48 अंक पर बंद हुआ। शुरुआती कारोबार में यह 425.5 अंक चढ़ गया था।

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी उतार-चढ़ाव के बीच 22.55 अंक की मामूली बढ़त के साथ 23,750.20 अंक पर बंद हुआ।

सेंसेक्स के तीस शेयरों में टाइटन, एशियन पेंट्स, नेस्ले, टेक महिंद्रा, रिलायंस इंडस्ट्रीज, जोमैटो, लार्सन एंड टुब्रो और बजाज फिनसर्व प्रमुख रूप से नुकसान में रहे।

दूसरी तरफ, लाभ में रहने वाले शेयरों में अदाणी पोर्ट्स, महिंद्रा एंड महिंद्रा, मारुति, सन फार्मा, भारती एयरटेल और टाटा मोटर्स शामिल हैं।

एशिया के अन्य बाजारों में जापान का निक्की और चीन का शंघाई कम्पोजिट बढ़त में, जबकि दक्षिण कोरिया का कॉस्पी नुकसान में रहा।

यूरोपीय और अमेरिकी बाजार बुधवार को क्रिसमस के मौके पर बंद थे।

शेयर बाजार के आंकड़ों के अनुसार, विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने मंगलवार को 2,454.21 करोड़ रुपये मूल्य के शेयर बेचे।

घरेलू शेयर बाजार बुधवार को क्रिसमस के मौके पर बंद थे।

वैश्विक तेल मानक ब्रेंट क्रूड 0.53 प्रतिशत की बढ़त के साथ 73.97 डॉलर प्रति बैरल पर रहा।

बीएसई सेंसेक्स मंगलवार को 67.30 अंक टूटा था, जबकि निफ्टी में 25.80 अंक की गिरावट आई थी।

भाषा रमण अजय

अजय

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)