वैश्विक स्तर पर मजबूत रुख से सेंसेक्स 434 अंक चढ़ा, निफ्टी 23,300 अंक के पार |

वैश्विक स्तर पर मजबूत रुख से सेंसेक्स 434 अंक चढ़ा, निफ्टी 23,300 अंक के पार

वैश्विक स्तर पर मजबूत रुख से सेंसेक्स 434 अंक चढ़ा, निफ्टी 23,300 अंक के पार

Edited By :  
Modified Date: January 20, 2025 / 04:32 PM IST
,
Published Date: January 20, 2025 4:32 pm IST

मुंबई, 20 जनवरी (भाषा) स्थानीय शेयर बाजार में सोमवार को तेजी रही और बीएसई सेंसेक्स 434 अंक चढ़ गया। वहीं एनएसई निफ्टी 23,300 अंक के ऊपर बंद हुआ। वैश्विक स्तर पर मजबूत रुख के बीच मुख्य रूप से बैंक शेयरों में तेजी से बाजार बढ़त में रहा।

तीस शेयरों पर आधारित बीएसई सेंसेक्स 454.11 अंक यानी 0.59 प्रतिशत उछलकर 77,073.44 अंक पर पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान एक समय यह 699.61 अंक तक चढ़ गया था।

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 141.55 अंक यानी 0.61 प्रतिशत चढ़कर 23,344.75 अंक पर बंद हुआ।

सेंसेक्स के शेयरों में कोटक महिंद्रा बैंक नौ प्रतिशत से अधिक लाभ में रहा। कंपनी का एकीकृत शुद्ध लाभ 10 प्रतिशत बढ़कर 4,701 करोड़ रुपये रहने की सूचना से इसके शेयर में तेजी आई।

इसके अलावा बजाज फाइनेंस, बजाज फिनसर्व, एनटीपीसी, भारतीय स्टेट बैंक, पावर ग्रिड, एचडीएफसी बैंक, टेक महिंद्रा और एशियन पेंट्स में भी प्रमुख रूप से तेजी रही।

दूसरी तरफ, नुकसान में रहने वाले शेयरों में जोमैटो, अदाणी पोर्ट्स, टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज, महिंद्रा एंड महिंद्रा, मारुति और टाटा मोटर्स शामिल हैं।

एशिया के अन्य बाजारों में जापान का निक्की, चीन का शंघाई कम्पोजिट और हांगकांग का हैंगसेंग सकारात्मक दायरे में रहे, जबकि दक्षिण कोरिया के कॉस्पी में नुकसान रहा।

दोपहर के कारोबार में यूरोप के प्रमुख बाजारों में तेजी का रुख था। अमेरिकी बाजार शुक्रवार को लाभ में रहे थे।

जियोजीत फाइनेंशियल सर्विसेज के शोध प्रमुख विनोद नायर ने कहा, ‘‘एशिया के अन्य बाजारों में सकारात्मक धारणा से घरेलू बाजार को समर्थन मिला और सप्ताह की शुरुआत बढ़त के साथ हुई। इसके अलावा, बैंक और वित्तीय क्षेत्रों में वित्तीय परिणाम बेहतर रहने से चौतरफा तेजी आई…।’’

उन्होंने कहा, ‘‘हालांकि, डोनाल्ड ट्रंप की नीतियों को लेकर अनिश्चितता बनी हुई है। निवेशकों को और स्पष्टता का इंतजार है।’’

वैश्विक तेल मानक ब्रेंट क्रूड 0.36 प्रतिशत की गिरावट के साथ 80.50 डॉलर प्रति बैरल रहा।

शेयर बाजार के आंकड़ों के अनुसार, विदेशी संस्थागत निवेशकों ने शुक्रवार को 3,318.06 करोड़ रुपये मूल्य के शेयर बेचे।

बीएसई सेंसेक्स में शुक्रवार को 423.49 अंक की गिरावट आई थी, जबकि एनएसई निफ्टी 108.60 अंक टूटा था।

भाषा रमण अजय

अजय

Follow Us

Follow us on your favorite platform:

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Flowers