मुंबई, सात जून (भाषा) आईसीआईसीआई बैंक, आईटीसी तथा एसबीआई के शेयरों में बढ़त तथा विदेशी कोषों के सतत प्रवाह से सोमवार को शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 150 अंक से अधिक चढ़ गया।
बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स शुरुआती कारोबार में करीब 180 अंक की बढ़त के साथ खुलने के बाद 20.04 अंक या 0.04 प्रतिशत की बढ़त के साथ 52,120.09 अंक पर कारोबार कर रहा था।
इसी तरह नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 29.20 अंक या 0.19 प्रतिशत के लाभ से 15,699.45 अंक पर पहुंच गया।
सेंसेक्स की कंपनियों में पावरग्रिड का शेयर सबसे अधिक करीब एक प्रतिशत चढ़ गया। एलएंडटी, एनटीपीसी, ओएनजीसी, आईटीसी, एसबीआई, बजाज ऑटो और आईसीआईसीआई बैंक के शेयर भी लाभ में थे।
वहीं दूसरी ओर बजाज फिनसर्व, एचडीएफसी, एशियन पेंट्स तथा डॉ रेड्डीज के शेयर नुकसान में थे।
भाषा अजय अजय
अजय
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)