मुंबई, 22 जनवरी (भाषा) वैश्विक बाजारों में मिले-जुले रुख के बीच सेंसेक्स और निफ्टी ने बुधवार को सकारात्मक रुख के साथ कारोबार की शुरुआत की।
बीएसई सेंसेक्स 366.49 अंक या 0.48 प्रतिशत चढ़कर 76,204.85 अंक पर पहुंच गया। एनएसई निफ्टी 80.60 अंक या 0.35 प्रतिशत की बढ़त के साथ 23,105.25 अंक पर रहा।
सेंसेक्स में सूचीबद्ध 30 कंपनियों में से इंफोसिस, सन फार्मास्युटिकल, टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज, आईटीसी, आईसीआईसीआई बैंक, टाइटन, टेक महिंद्रा, एचडीएफसी बैंक, भारती एयरटेल और बजाज फाइनेंस के शेयर फायदे में रहे। जोमैटो, टाटा मोटर्स, पावरग्रिड, इंडसइंड बैंक, भारतीय स्टेट बैंक, टाटा स्टील और अदाणी पोर्ट्स के शेयर में सबसे अधिक गिरावट आई।
एशियाई बाजारों में जापान का निक्की और दक्षिण कोरिया का कॉस्पी फायदे में रहे, जबकि चीन का शंघाई कम्पोजिट तथा हांगकांग का हैंगसेंग नुकसान में रहे।
अमेरिकी बाजार मंगलवार को सकारात्मक रुख के साथ बंद हुए थे।
अंतरराष्ट्रीय मानक ब्रेंट क्रूड 0.06 प्रतिशत चढ़कर 79.34 डॉलर प्रति बैरल के भाव पर रहा।
शेयर बाजार के आंकड़ों के मुताबिक विदेशी संस्थागत निवेशक (एफआईआई) मंगलवार को बिकवाल रहे थे और उन्होंने शुद्ध रूप से 5,920.28 करोड़ रुपये के शेयर बेचे।
भाषा निहारिका
निहारिका
Follow us on your favorite platform:
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
ट्रंप ने 500 अरब अमेरिकी डॉलर की एआई पहल की…
32 mins agoभारत, अन्य देशों के साथ एफटीए में सफलता की उम्मीद:…
12 hours ago