उतार-चढ़ाव भरे कारोबार में सेंसेक्स, निफ्टी मामूली बढ़त के साथ बंद |

उतार-चढ़ाव भरे कारोबार में सेंसेक्स, निफ्टी मामूली बढ़त के साथ बंद

उतार-चढ़ाव भरे कारोबार में सेंसेक्स, निफ्टी मामूली बढ़त के साथ बंद

:   Modified Date:  August 23, 2024 / 06:08 PM IST, Published Date : August 23, 2024/6:08 pm IST

मुंबई, 23 अगस्त (भाषा) अमेरिकी केंद्रीय बैंक के चेयरमैन जेरोम पावेल के अहम संबोधन से पहले मिले-जुले वैश्विक रुझानों के बीच शुक्रवार को आईसीआईसीआई बैंक और भारती एयरटेल जैसी दिग्गज कंपनियों के शेयरों में लिवाली से स्थानीय शेयर बाजार मामूली बढ़त के साथ बंद हुए।

उतार-चढ़ाव भरे कारोबार के बीच बीएसई का 30 शेयरों पर आधारित मानक सूचकांक सेंसेक्स 33.02 अंक यानी 0.04 प्रतिशत बढ़कर 81,086.21 अंक पर बंद हुआ। सेंसेक्स लगातार चौथे कारोबारी सत्र में बढ़त पर रहा।

शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 169.93 अंक गिरकर 80,883.26 अंक के निचले स्तर पर आ गया था। बाद में यह 178.3 अंक उछलकर 81,231.49 अंक के उच्चस्तर पर पहुंच गया था, लेकिन अंत में इसने बढ़त गंवा दी।

नेशनल स्टॉक एक्सचेज (एनएसई) का मानक सूचकांक निफ्टी 11.65 अंक या 0.05 प्रतिशत बढ़कर 24,823.15 अंक पर बंद हुआ। यह निफ्टी का बढ़त का लगातार सातवां सत्र रहा।

सेंसेक्स की कंपनियों में टाटा मोटर्स, सन फार्मास्युटिकल, भारती एयरटेल, बजाज फिनसर्व, आईसीआईसीआई बैंक, महिंद्रा एंड महिंद्रा और जेएसडब्ल्यू स्टील लाभ में रहीं।

दूसरी तरफ टेक महिंद्रा, एचसीएल टेक्नोलॉजीज, एशियन पेंट्स, टाइटन, इन्फोसिस, भारतीय स्टेट बैंक, टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज और एचडीएफसी बैंक के शेयरों में गिरावट रही।

जियोजीत फाइनेंशियल सर्विसेज के शोध प्रमुख विनोद नायर ने कहा, ‘‘अमेरिकी फेडरल रिजर्व के चेयरमैन के भाषण से पहले भारतीय सूचकांक सपाट स्तर के आसपास झूलते रहे और मिश्रित वैश्विक बाजार धारणा ने इस परिदृश्य को और अधिक तेजी दी।’’

नायर ने कहा कि निवेशक सावधानी बरत रहे हैं और नीतिगत ब्याज दर को लेकर अधिक जानकारी के लिए पावेल से संकेतों की प्रतीक्षा कर रहे हैं।

व्यापक बाजार में बीएसई स्मॉलकैप सूचकांक 0.15 प्रतिशत की तेजी पर रहा जबकि मिडकैप में 0.66 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई।

क्षेत्रवार सूचकांकों में से सेवा खंड में 1.07 प्रतिशत की बढ़त दर्ज की गई जबकि वाहन खंड में 0.93 प्रतिशत और औद्योगिक खंड में 0.26 प्रतिशत की तेजी रही। वहीं रियल्टी, सूचना प्रौद्योगिकी और तेल एवं गैस खंडों में गिरावट रही।

स्टॉक्सबॉक्स में तकनीकी एवं डेरिवेटिव विश्लेषक अवधूत बागकर ने कहा, ‘‘निवेशकों ने जेरोम पावेल के अहम भाषण से मिलने वाले संकेतों के इंतजार में सतर्कता दिखाई। बाजार को इस साल के अंत तक फेडरल रिजर्व की तरफ से ब्याज दरों में कटौती से जुड़े संकेतों का इंतजार है।’’

एशिया के अन्य बाजारों में मिला-जुला रुख रहा जबकि यूरोपीय बाजार बढ़त के साथ कारोबार कर रहे थे। बृहस्पतिवार को अमेरिकी शेयर बाजार गिरावट के साथ बंद हुए।

शेयर बाजार के आंकड़ों के मुताबिक, विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने बृहस्पतिवार को 1,371.79 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे जबकि घरेलू संस्थागत निवेशकों (डीआईआई) ने 2,971.80 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे।

वैश्विक तेल मानक ब्रेंट क्रूड 1.01 प्रतिशत बढ़कर 78 डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच गया।

बीएसई सेंसेक्स बृहस्पतिवार को 147.89 अंक बढ़कर 81,053.19 अंक पर और एनएसई निफ्टी 41.30 अंक बढ़कर दो सप्ताह के उच्चतम स्तर 24,811.50 अंक पर बंद हुआ था।

भाषा प्रेम अजय

अजय

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)