मुंबई, 27 अप्रैल (भाषा) कमजोर वैश्विक संकेतों के बीच प्रमुख शेयर सूचकांकों में बुधवार को शुरुआती कारोबार में गिरावट का रुख देखने को मिला।
इस दौरान विदेशी कोषों की भारी बिकवाली के चलते इंफोसिस और बजाज फाइनेंस जैसे बड़े शेयरों में गिरावट से बाजार पर अतिरिक्त दबाव बना।
शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 495.77 अंक गिरकर 56,860.84 पर कारोबार कर रहा था। एनएसई निफ्टी 144.15 अंक टूटकर 17,056.65 पर आ गया।
सेंसेक्स में बजाज फाइनेंस, बजाज फिनसर्व, अल्ट्राटेक सीमेंट, इंफोसिस, महिंद्रा एंड महिंद्रा, विप्रो, मारुति और टाइटन गिरने वाले प्रमुख शेयरों में शामिल थे।
दूसरी ओर एनटीपीसी, टाटा स्टील, रिलायंस इंडस्ट्रीज, सन फार्मा, पावर ग्रिड और एचडीएफसी में तेजी देखने को मिली।
अन्य एशियाई बाजार दोपहर के सौदों में मिलेजुले रुख के साथ काम कर रहे थे। इस दौरान तोक्यो और सोल में एक प्रतिशत से अधिक की गिरावट हुई, जबकि हांगकांग और शंघाई में मामूली वृद्धि हुई।
इस बीच अंतरराष्ट्रीय तेल मानक ब्रेंट क्रूड 0.5 प्रतिशत बढ़कर 105.42 डॉलर प्रति बैरल के भाव पर पहुंच गया।
शेयर बाजार के अस्थाई आंकड़ों के मुताबिक विदेशी संस्थागत निवेशकों ने मंगलवार को 1,174.05 करोड़ रुपये के शेयर बेचे।
भाषा पाण्डेय
पाण्डेय
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
ईपीएफओ ने अक्टूबर में 13.41 लाख नए सदस्य जोड़े
3 hours agoतीन इकाइयों ने सेबी को 28.5 लाख रुपये का भुगतान…
4 hours ago