शेयर बाजार में लगातार तीसरे दिन गिरावट, सेंसेक्स 33 अंक टूटा |

शेयर बाजार में लगातार तीसरे दिन गिरावट, सेंसेक्स 33 अंक टूटा

शेयर बाजार में लगातार तीसरे दिन गिरावट, सेंसेक्स 33 अंक टूटा

:   Modified Date:  October 1, 2024 / 04:32 PM IST, Published Date : October 1, 2024/4:32 pm IST

मुंबई, एक अक्टूबर (भाषा) स्थानीय शेयर बाजारों में मंगलवार को लगातार तीसरे कारोबारी सत्र में गिरावट रही। तेल एवं गैस और दैनिक उपयोग का उपभोक्ता सामान बनाने वाली कुछ प्रमुख कंपनियों के शेयरों में बिकवाली से सेंसेक्स 33.49 अंक मामूली नुकसान में रहा।

तीस शेयरों पर आधारित बीएसई सेंसेक्स 33.49 अंक यानी 0.04 प्रतिशत की गिरावट के साथ 84,266.29 अंक पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान यह ऊंचे में 84,648.40 अंत तक गया और नीचे में 84,098.94 तक आया।

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी मामूली 13.95 अंक यानी 0.05 प्रतिशत की गिरावट के साथ 25,796.90 अंक पर बंद हुआ।

विश्लेषकों ने कहा कि वैश्विक बाजारों में हल्का रुख और विदेशी संस्थागत निवेशकों की पूंजी निकासी से निवेशकों की धारणा प्रभावित हुई।

सेंसेक्स की 30 कंपनियों में इंडसइंड बैंक, एशियन पेंट्स, हिंदुस्तान यूनिलीवर, टाटा मोटर्स, टाटा स्टील, टाइटन, रिलायंस इंडस्ट्रीज और एनटीपीसी प्रमुख रूप से नुकसान में रहीं।

दूसरी तरफ, लाभ में रहने वाले शेयरों में टेक महिंद्रा, महिंद्रा एंड महिंद्रा, कोटक महिंद्रा बैंक, इन्फोसिस, एचसीएल टेक्नोलॉजीज और भारतीय स्टेट बैंक शामिल हैं।

एशिया के अन्य बाजारों में जापान का निक्की लाभ में रहा। दक्षिण कोरिया का कॉस्पी, हांगकांग का हैंगसेंग और चीन का बाजार मंगलवार को सार्वजनिक अवकाश के कारण बंद रहे। चीन के बाजार अवकाश के कारण पूरे सप्ताह बंद रहेंगे।

यूरोप के प्रमुख बाजारों में कारोबार मिला-जुला रहा। अमेरिकी बाजार सोमवार को बढ़त में रहे थे।

शेयर बाजार के आंकड़ों के अनुसार, विदेशी संस्थागत निवेशकों ने सोमवार को 9,791.93 करोड़ रुपये मूल्य के शेयर बेचे। वहीं घरेलू स्थागत निवेशकों ने 6,645.80 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे।

देश के विनिर्माण क्षेत्र की गतिविधियां कारखाना उत्पादन, बिक्री तथा नए निर्यात ऑर्डर में धीमी वृद्धि से सितंबर में आठ महीने के निचले स्तर पर आ गईं। मंगलवार को एक मासिक सर्वेक्षण में यह बात सामने आई।

मौसमी रूप से समायोजित ‘एचएसबीसी इंडिया विनिर्माण क्रय प्रबंधक सूचकांक’ (पीएमआई) सितंबर में 56.5 रहा, जो अगस्त में 57.5 था।

पीएमआई के तहत 50 से ऊपर का मतलब उत्पादन गतिविधियों में विस्तार है जबकि 50 से नीचे का आंकड़ा गिरावट को दर्शाता है।

वैश्विक तेल मानक ब्रेंट क्रूड 1.66 प्रतिशत की गिरावट के साथ 70.51 डॉलर प्रति बैरल रहा।

बीएसई सेंसेक्स सोमवार को 1,272.07 अंक लुढ़का था जबकि निफ्टी में 368.10 अंक की गिरावट आई थी।

भाषा रमण अजय

अजय

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)