मुंबई, 18 सितंबर (भाषा) विदेशी पूंजी के प्रवाह के बीच बुधवार को शुरुआती सौदों के बाद सेंसेक्स और निफ्टी अपने नए रिकॉर्ड उच्च स्तर पर पहुंच गए।
शुरुआती सौदों के बाद 30 शेयर वाला बीएसई सेंसेक्स 230.66 अंक चढ़कर 83,310.32 अंक के नए सर्वकालिक शिखर पर पहुंच गया। एनएसई निफ्टी 60.05 अंक की बढ़त के साथ 25,478.60 अंक के नए रिकॉर्ड उच्च स्तर पर रहा।
सेंसेक्स में सूचीबद्ध 30 कंपनियों में से बजाज फाइनेंस, लार्सन एंड टुब्रो, एचडीएफसी बैंक, महिंद्रा एंड महिंद्रा, बजाज फिनसर्व, नेस्ले, आईटीसी और आईसीआईसीआई बैंक के शेयरों में सबसे अधिक तेजी आई। टेक महिंद्रा, इंफोसिस, टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज और एचसीएल टेक्नोलॉजीज के शेयर नुकसान में रहे।
एशियाई बाजारों में चीन का शंघाई कम्पोजिट और जापान का निक्की-225 फायदे में रहे।
अमेरिकी बाजार मंगलवार को मिले-जुले रुख के साथ बंद हुए थे।
अंतरराष्ट्रीय मानक ब्रेंट क्रूड 0.71 प्रतिशत की गिरावट के साथ 73.18 डॉलर प्रति बैरल के भाव पर रहा।
शेयर बाजार के आंकड़ों के मुताबिक विदेशी संस्थागत निवेशक (एफआईआई) मंगलवार को लिवाल रहे थे और उन्होंने शुद्ध रूप से 482.69 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे।
भाषा निहारिका
निहारिका
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
एस एंड पी ग्लोबल ने वेदांता रिसोर्सेज की रेटिंग में…
12 hours agoसेबी ने शोध के लिए एक समान डेटा साझाकरण नीति…
12 hours agoगोवा ने 2025-26 में पूंजी निवेश के लिए विशेष सहायता…
12 hours agoMSP Increase Today: नए साल से पहले किसानों को सरकार…
12 hours ago