सेनोर्स फार्मा के आईपीओ को मिला 93.69 गुना अभिदान |

सेनोर्स फार्मा के आईपीओ को मिला 93.69 गुना अभिदान

सेनोर्स फार्मा के आईपीओ को मिला 93.69 गुना अभिदान

Edited By :  
Modified Date: December 24, 2024 / 10:28 PM IST
,
Published Date: December 24, 2024 10:28 pm IST

नयी दिल्ली, 24 दिसंबर (भाषा) दवा उत्पादक सेनोर्स फार्मास्युटिकल्स लिमिटेड के 582 करोड़ रुपये के आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) को बोली के अंतिम दिन मंगलवार को 93.69 गुना अभिदान मिला।

एनएसई के पास उपलब्ध आंकड़ों के मुताबिक, आरंभिक शेयर बिक्री में 85,34,681 शेयरों की पेशकश के मुकाबले कुल 79,95,96,646 शेयरों के लिए बोलियां लगाई गईं।

गैर-संस्थागत निवेशकों के लिए निर्धारित खंड को 96.30 गुना अभिदान मिला जबकि पात्र संस्थागत खरीदारों के खंड को 94.66 गुना अभिदान मिला। वहीं खुदरा व्यक्तिगत निवेशकों की श्रेणी को 90.46 गुना अभिदान मिला है।

सेनोर्स फार्मास्युटिकल्स ने निर्गम खुलने के पहले बृहस्पतिवार को एंकर (बड़े) निवेशकों से करीब 261 करोड़ रुपये जुटाए।

आईपीओ के लिए 372-391 रुपये प्रति शेयर का मूल्य दायरा तय किया गया है।

अहमदाबाद स्थित कंपनी के आईपीओ में 500 करोड़ रुपये के नए इक्विटी शेयर और प्रवर्तकों एवं अन्य विक्रेता शेयरधारकों द्वारा 82.11 करोड़ रुपये के 21 लाख शेयरों की बिक्री पेशकश (ओएफएस) शामिल है।

सेनोर्स फार्मास्युटिकल्स विशेष, कम सेवा वाले और जटिल औषधि उत्पादों की एक विस्तृत श्रृंखला की पहचान, विकास और विनिर्माण में लगी हुई है।

भाषा प्रेम प्रेम अजय

अजय

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Flowers