नई दिल्ली: Senior Citizen Discount in Train Ticket भारतीय रेल का दुनिया की सबसे बड़ी रेल लाइन में से एक माना जाता है। भारतीय रेल की सेवाएं रोजाना देश के करोड़ों लोग लेते हैं। रेलवे की ओर से यात्रियों की सुविधा को देखते हुए कई अहम बदलाव किया जाता है। इस बीच खबर आ रही है कि रेलवे ने कोरोना के समय बंद कर दी गई छूट को फिर से शुरू कर दिया है। जी हां हम बात कर रहे हैं ट्रेन टिकट में वरिष्ठ नागरिकों को मिलने वाली छूट की। इस संबंध में खुद रेल मंत्रालय की ओर से जानकारी दी गई है।
Senior Citizen Discount in Train Ticket दरअसल लोकसभा के शीतकालीन सत्र के दौरान सदन में पूछा गया था कि पहले देश के वरिष्ठ नागरिकों को ट्रेन के टिकट के दाम पर छूट मिलती थी, जिसे रोक दिया गया है। क्या इस छूट को वापस देने पर विचार चल रहा है या इसे लेकर कोई फैसला हुआ है?
इस सवाल के जवाब में रेल मंत्रालय ने कहा कि फिलहाल देश में दिव्यांगजन की चार श्रेणी, मरीजों की 11 श्रेणी और छात्रों की 8 श्रेणी को छूट दी जा रही है। साल 2022-23 में रेल मंत्रालय की तरफ से ट्रेन में सफर करने वाले तमाम यात्रियों पर सब्सिडी के रूप में 56,993 करोड़ रुपए खर्च किए गए। रेल मंत्रालय ने उदाहरण देते हुए कहा कि अगर रेलवे एक यात्री को ₹100 की सुविधा देता है तो उस यात्री से टिकट की 46 फीसदी कम कीमत यानी सिर्फ 54 रुपए ही वसूलता है। इस लिहाज से 100 रुपए के एक टिकट पर यात्रियों को करीब 46 रुपए की छूट रेलवे की तरफ से पहले से ही दी जा रही है।
Read More: Monalisa : मोनालिसा हॉट ड्रेस में दिखी बला की खूबसूरत, तस्वीरें देख टिकी फैंस की निगाहें…
रेल मिनिस्ट्री के मुताबिक, रेलवे की कोशिश यही है कि वरिष्ठ नागरिकों को मिलने वाली सुविधाओं में इजाफा किया जाए। ऐसे में कोशिश की जाती है कि वरिष्ठ नागरिकों को नीचे की सीट (लोअर सीट) ही दी जाए, जिससे उनकी यात्रा आसान रहे।
जी हां, रेलवे ने वरिष्ठ नागरिकों के लिए टिकट छूट को फिर से लागू करने पर विचार किया है। हालांकि, फिलहाल इसे लेकर कोई औपचारिक घोषणा नहीं की गई है।
पहले वरिष्ठ पुरुष नागरिकों को 40% और महिला वरिष्ठ नागरिकों को 50% छूट मिलती थी।
हां, रेलवे वरिष्ठ नागरिकों के लिए लोअर बर्थ (नीचे की सीट) उपलब्ध कराने की प्राथमिकता देता है।
रेल मंत्रालय के अनुसार, रेलवे यात्रियों को औसतन 46% तक सब्सिडी प्रदान करता है।
रेलवे दिव्यांगजन, मरीजों और छात्रों सहित कुल 23 श्रेणियों को छूट प्रदान करता है।