अगले तीन-चार महीनों में आ जाएगी सेमीकंडक्टर 2.0 नीतिः वैष्णव |

अगले तीन-चार महीनों में आ जाएगी सेमीकंडक्टर 2.0 नीतिः वैष्णव

अगले तीन-चार महीनों में आ जाएगी सेमीकंडक्टर 2.0 नीतिः वैष्णव

:   Modified Date:  September 11, 2024 / 03:06 PM IST, Published Date : September 11, 2024/3:06 pm IST

नयी दिल्ली, 11 सितंबर (भाषा) केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने बुधवार को कहा कि सरकार ने सेमीकंडक्टर नीति के दूसरे चरण ‘सेमीकॉन 2.0’ पर काम करना शुरू कर दिया है और इसके अगले तीन-चार महीनों में लागू होने की उम्मीद है।

इलेक्ट्रॉनिक्स एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री वैष्णव ने यहां ‘सेमीकॉन इंडिया-2024’ सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि देश के तीन-चार राज्यों ने सेमीकंडक्टर क्षेत्र में निवेश आकर्षित किया है।

उन्होंने कहा कि जल्द ही एक सेमीकंडक्टर संयंत्र उत्तर प्रदेश में भी लगाया जाएगा।

वैष्णव ने कहा, ‘‘हम अब उस चरण में हैं जब सेमीकॉन परियोजना का पहला चरण पूरा हो गया है। अब हम सेमीकॉन 2.0 तैयार कर रहे हैं जो सेमीकॉन 1.0 का ही विस्तारित रूप होगा। नई योजना को लागू करने में हमें तीन-चार महीने लगेंगे।’’

भाषा प्रेम प्रेम अजय

अजय

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)