नयी दिल्ली, 27 नवंबर (भाषा) सेम्बकॉर्प इंडस्ट्रीज ने अपनी इकाई सेम्बकॉर्प ग्रीन इंफ्रा के जरिये एनटीपीसी लिमिटेड से 300 मेगावाट की पवन-सौर हाइब्रिड परियोजना हासिल की है।
कंपनी की ओर से जारी बयान के अनुसार, यह निर्माण-स्वामित्व-संचालन परियोजना सार्वजनिक क्षेत्र की बिजली कंपनी एनटीपीसी द्वारा जारी 1.2 गीगावाट की बोली का हिस्सा है।
इसमें कहा गया, सेम्बकॉर्प इंडस्ट्रीज (सेम्बकॉर्प) को अपनी पूर्ण स्वामित्व वाली नवीकरणीय अनुषंगी कंपनी सेम्बकॉर्प ग्रीन इंफ्रा प्राइवेट लिमिटेड के जरिये एनटीपीसी लिमिटेड से 300 मेगावाट अंतर-राज्यीय पारेषण प्रणाली (आईएसटीएस) से जुड़ी पवन-सौर हाइब्रिड बिजली परियोजना (परियोजना) का ठेका मिला है।
सेम्बकॉर्प एक अग्रणी नवीकरणीय ऊर्जा कंपनी और एक स्थापित औद्योगिक तथा शहरी समाधान प्रदाता है।
भाषा निहारिका
निहारिका
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)