सेजिलिटी इंडिया के आईपीओ के लिए 28-30 रुपये का मूल्य दायरा तय |

सेजिलिटी इंडिया के आईपीओ के लिए 28-30 रुपये का मूल्य दायरा तय

सेजिलिटी इंडिया के आईपीओ के लिए 28-30 रुपये का मूल्य दायरा तय

:   Modified Date:  October 30, 2024 / 04:00 PM IST, Published Date : October 30, 2024/4:00 pm IST

नयी दिल्ली, 30 अक्टूबर (भाषा) स्वास्थ्य देखभाल क्षेत्र में प्रौद्योगिकी सेवाएं देने वाली कंपनी सेजिलिटी इंडिया लिमिटेड ने बुधवार को कहा कि उसने 2,107 करोड़ रुपये के आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) के लिए 28-30 रुपये प्रति शेयर का मूल्य दायरा तय किया है।

कंपनी ने कहा कि उसकी आरंभिक शेयर बिक्री पांच नवंबर को सार्वजनिक खरीद के लिए खुलेगी और सात नवंबर को बंद होगी।

बेंगलुरु स्थित सेजिलिटी इंडिया का प्रस्तावित आईपीओ पूरी तरह से प्रवर्तक इकाई सेजिलिटी बी वी द्वारा 70.22 करोड़ शेयरों की बिक्री पेशकश पर आधारित है। मूल्य दायरे के ऊपरी स्तर पर निर्गम का मूल्य 2,106.60 करोड़ रुपये रहने का अनुमान है।

निर्गम के पूरी तरह बिक्री पेशकश पर आधारित होने से कंपनी को सार्वजनिक निर्गम से कोई आय नहीं होगी और पूरी राशि विक्रेता शेयरधारकों को जाएगी।

सेजिलिटी इंडिया भुगतानकर्ताओं (स्वास्थ्य सेवाओं की लागत का वित्तपोषण और करने वाली अमेरिकी स्वास्थ्य बीमा कंपनियों) और प्रदाताओं (अस्पताल, चिकित्सक और डायग्नोस्टिक एवं चिकित्सा उपकरण कंपनियों) दोनों को प्रौद्योगिकी-संचालित सेवाएं प्रदान करती है।

भाषा प्रेम प्रेम अजय

अजय

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)