सेबी की कुल आय 2023-24 में 48 प्रतिशत बढ़कर 2,075 करोड़ रुपये पर |

सेबी की कुल आय 2023-24 में 48 प्रतिशत बढ़कर 2,075 करोड़ रुपये पर

सेबी की कुल आय 2023-24 में 48 प्रतिशत बढ़कर 2,075 करोड़ रुपये पर

Edited By :  
Modified Date: March 4, 2025 / 07:41 PM IST
,
Published Date: March 4, 2025 7:41 pm IST

नयी दिल्ली, चार मार्च (भाषा) पूंजी बाजार नियामक सेबी की कुल आय वर्ष 2023-24 में सालाना आधार पर 48 प्रतिशत बढ़कर 2,075 करोड़ रुपये पर पहुंच गई। शुल्क और सदस्यता से आय बढ़ने से कुल आमदनी बढ़ी है।

सेबी के मंगलवार को सार्वजनिक किए गए वर्ष 2023-24 के वार्षिक खातों के विवरण के अनुसार, कुल आय में से, नियामक ने 1,851.5 करोड़ रुपये की शुल्क आय अर्जित की, जो इससे पिछले वित्त वर्ष में अर्जित 1,213.22 करोड़ रुपये से कहीं अधिक है।

इसके अतिरिक्त, निवेश से होने वाली आय 161.42 करोड़ रुपये से बढ़कर 192.41 करोड़ रुपये हो गई और अन्य आय 15 करोड़ रुपये से बढ़कर लगभग 18 करोड़ रुपये हो गई।

भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड (सेबी) ने माना कि शुल्क और सदस्यता इसकी आय के प्रमुख स्रोत हैं।

आय की इस श्रेणी में वार्षिक शुल्क और सदस्यता से होने वाली आय, स्टॉक एक्सचेंजों से सूचीबद्धता शुल्क का योगदान, कंपनियों और बाजार अवसंरचना संस्थानों द्वारा दाखिल पंजीकरण, नवीनीकरण, आवेदन और प्रस्ताव दस्तावेजों से होने वाली आय शामिल है।

वार्षिक खातों से पता चला कि कुल मिलाकर, बाजार नियामक की कुल आय 31 मार्च, 2024 को समाप्त वित्त वर्ष में बढ़कर 2,075 करोड़ रुपये हो गई, जो इससे पिछले वित्त वर्ष में 1,404.36 करोड़ रुपये थी। यह 48 प्रतिशत की वृद्धि है।

भाषा राजेश राजेश अजय

अजय

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)