संजय भसीन के खिलाफ सेबी की जांच, आईआईएफएल सिक्योरिटीज ने जारी किया स्पष्टीकरण |

संजय भसीन के खिलाफ सेबी की जांच, आईआईएफएल सिक्योरिटीज ने जारी किया स्पष्टीकरण

संजय भसीन के खिलाफ सेबी की जांच, आईआईएफएल सिक्योरिटीज ने जारी किया स्पष्टीकरण

:   Modified Date:  June 26, 2024 / 07:24 PM IST, Published Date : June 26, 2024/7:24 pm IST

नयी दिल्ली, 26 जून (भाषा) आईआईएफएल सिक्योरिटीज ने बुधवार को कहा कि संजीव भसीन अनुबंध के आधार पर सलाहकार के रूप में ब्रोकरेज कंपनी से जुड़े थे। शेयरों के भाव में कथित हेराफेरी में भूमिका को लेकर बाजार नियामक सेबी की भसीन के खिलाफ जांच की खबरों के बीच ब्रोकरेज कंपनी ने यह बात कही है।

भसीन विभिन्न बिजनेस समाचार चैनल और डिजिटल मीडिया मंचों पर एक चर्चित नाम है। वह शेयर कारोबार के बारे में चर्चा करते हैं।

ब्रोकरेज कंपनी ने बयान में कहा, ‘‘भसीन आईआईएफएल सिक्योरिटीज के साथ अनुबंध के आधार पर सलाहकार के रूप में जुड़े थे।’’

उनका कार्यकाल 30 जून, 2024 को समाप्त होना था। हालांकि, स्वास्थ्य कारणों से, उनका अनुबंध 17 जून, 2024 को समय से पहले समाप्त कर दिया गया है।

बयान के अनुसार ‘‘भसीन ने हमें भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड (सेबी) की पूछताछ के बारे में सूचित किया, लेकिन इसका ब्योरा हमें नहीं दिया गया। इसीलिए, हम इस बारे में टिप्पणी नहीं कर पाएंगे। यह ध्यान रखा जाए कि वह आईआईएफएल सिक्योरिटीज लि. या समूह की किसी अन्य कंपनी अथवा संबंधित इकाइयों के निदेशक मंडल में शामिल नहीं थे।’’

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक सेबी शेयर बाजार में गड़बड़ी को लेकर भसीन की कथित भूमिका की जांच कर रहा है।

भाषा रमण अजय

अजय

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)