आईपीओ शेयरों के सूचीबद्ध होने से पहले उनमें कारोबार शुरू करने की सेबी की योजना: बुच |

आईपीओ शेयरों के सूचीबद्ध होने से पहले उनमें कारोबार शुरू करने की सेबी की योजना: बुच

आईपीओ शेयरों के सूचीबद्ध होने से पहले उनमें कारोबार शुरू करने की सेबी की योजना: बुच

Edited By :  
Modified Date: January 21, 2025 / 05:55 PM IST
,
Published Date: January 21, 2025 5:55 pm IST

मुंबई, 21 जनवरी (भाषा) बाजार नियामक सेबी एक ऐसी प्रणाली शुरू करने पर विचार कर रहा है, जहां निवेशक आरंभिक सार्वजनिक पेशकश (आईपीओ) में शेयर आवंटित होते ही उन्हें बेच सकते हैं।

सेबी की चेयरपर्सन माधवी पुरी बुच ने मंगलवार को यह जानकारी देते हुए कहा कि अनाधिकृत बाजार की गतिविधियों को रोकने के लिए ऐसा किया जा रहा है।

उन्होंने यह घोषणा भी की कि दो शीर्ष प्रॉक्सी सलाहकार फर्म एक पोर्टल शुरू करने वाली हैं, जो संबंधित पार्टी लेनदेन के लिए भंडार की तरह काम करेगा और हितधारकों के लिए कंपनी में संचालन मानकों का आकलन करने में उपयोगी होगा।

गौरतलब है कि हाल के दिनों में कई आईपीओ में बहुत अधिक अभिदान देखा गया है और कई बार शेयरों के सूचीबद्ध होने के दिन निवेशकों को भारी लाभ हुआ है। ऐसे में अनाधिकृत बाजार की गतिविधियां भी बढ़ी हैं, जहां आवंटन की स्थिति में पहले से तय शर्तों के आधार पर शेयरों को बेचा जा सकता है।

बुच ने यहां एसोसिएशन ऑफ इन्वेस्टमेंट बैंकर्स ऑफ इंडिया (एआईबीआई) के एक कार्यक्रम में कहा, ”हमें लगता है कि अगर निवेशक ऐसा करना चाहते हैं, तो उन्हें उचित विनियमित तरीके से यह अवसर क्यों नहीं दिया जाए?”

उन्होंने संवाददाताओं से कहा, ”विचार यह है कि जो भी अनाधिकृत बाजार चल रहा है, हमें लगता है कि वह उपयुक्त नहीं है। अगर आपको आवंटन मिला है और आप अपना अधिकार बेचना चाहते हैं, तो इसे संगठित बाजार में बेचें।”

भाषा पाण्डेय रमण

रमण

Follow Us

Follow us on your favorite platform:

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Flowers