सेबी ने गणतंत्र दिवस पर डिजिटल ज्ञान रिपॉजिटरी ‘धरोहर’ की शुरुआत की |

सेबी ने गणतंत्र दिवस पर डिजिटल ज्ञान रिपॉजिटरी ‘धरोहर’ की शुरुआत की

सेबी ने गणतंत्र दिवस पर डिजिटल ज्ञान रिपॉजिटरी ‘धरोहर’ की शुरुआत की

Edited By :  
Modified Date: January 26, 2025 / 03:30 PM IST
,
Published Date: January 26, 2025 3:30 pm IST

नयी दिल्ली, 26 जनवरी (भाषा) पूंजी बाजार नियामक सेबी ने 76वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर एक डिजिटल ज्ञान रिपॉजिटरी ‘धरोहर – भारतीय प्रतिभूति बाजार में मील का पत्थर’ पेश किया है।

भारतीय प्रतिभूति ए‍वं विनिमय बोर्ड (सेबी) ने रविवार को कहा कि अपने विविध उत्पादों, प्रतिभागियों और संस्थानों के लिए पहचाने जाने वाले प्रतिभूति बाजार का पिछले 150 साल से संगठित कारोबार का एक लंबा इतिहास रहा है।

सेबी ने बयान में कहा, “धरोहर को भारतीय प्रतिभूति बाजार की इस समृद्ध विरासत और विकास का दस्तावेजीकरण करने और उसके प्रदर्शित करने के लिए डिजायन किया गया है।”

इसमें कहा गया है कि इस रिपॉजिटरी में एक वेबसाइट भी है, जिसमें महत्वपूर्ण घटनाओं की एक संवादात्मक समयरेखा और 3डी गैलरी भी शामिल है, जो आगंतुकों को एक आकर्षक अनुभव प्रदान करती है।

इसे छात्रों, निवेशकों, शोधकर्ताओं, पत्रकारों, बाजार प्रतिभागियों और आम जनता सहित व्यापक दर्शकों की जरूरतों को ध्यान में रखकर तैयार किया गया है, ताकि बाजार के विविध उत्पादों, प्रतिभागियों और संस्थानों के बारे में जानकारी दी जा सके।

लगभग 3,000 परिसंपत्तियों के साथ ‘धरोहर’ लेखों, विनियमों, प्रमुख हस्तियों के साक्षात्कारों, ऐतिहासिक समाचार पत्रों की कतरनों, शेयर प्रमाणपत्रों, इन्फोग्राफिक्स, वीडियो और समिति की रिपोर्टों आदि के माध्यम से बाजार की यात्रा का दस्तावेजीकरण करता है।

सेबी ने कहा कि रिपॉजिटरी में नई चीजें जुड़ने से इसकी वृद्धि जारी रहेगी, जिससे उपयोगकर्ताओं के लिए इसका मूल्य बढ़ेगा।

रिपॉजिटरी ‘धरोहर’ को वेबसाइट ‘डब्ल्यूडब्ल्यूडब्ल्यू़.एमआईएसएम.ओआरजी’ पर देखा जा सकता है।

भाषा अनुराग अजय

अजय

Follow Us

Follow us on your favorite platform:

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Flowers