सेबी ने निवेश सलाहकारों के लिए योग्यता संबंधी नियमों के अनुपालन की अवधि बढ़ाई |

सेबी ने निवेश सलाहकारों के लिए योग्यता संबंधी नियमों के अनुपालन की अवधि बढ़ाई

सेबी ने निवेश सलाहकारों के लिए योग्यता संबंधी नियमों के अनुपालन की अवधि बढ़ाई

Edited By :  
Modified Date: October 11, 2023 / 07:39 PM IST
,
Published Date: October 11, 2023 7:39 pm IST

नयी दिल्ली, 11 अक्टूबर (भाषा) पूंजी बाजार नियामक सेबी ने बुधवार को निवेश सलाहकारों के लिए योग्यता और अनुभव से संबंधित नई शर्तों के अनुपालन के लिए समयसीमा दो साल बढ़ाकर सितंबर, 2025 कर दी है।

पहले इन नियमों के अनुपालन के लिए 30 सितंबर, 2023 तक की समयसीमा तय की गई थी।

इसके तहत व्यक्तिगत निवेश सलाहकारों, गैर-व्यक्तिगत निवेश सलाहकारों के प्रमुख अधिकारियों और निवेश सलाह से जुड़े व्यक्तियों को बढ़ी हुई योग्यता और अनुभव संबंधी प्रावधानों का अनुपालन करना होगा।

भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड (सेबी) ने एक परिपत्र में कहा, ‘‘विभिन्न हितधारकों से मिले सुझावों के आधार पर और निवेश सलाह के क्षेत्र के उभरते परिदृश्य को देखते हुए योग्यता और अनुभव से संबंधित अतिरिक्त प्रावधानों के अनुपालन की समयसीमा 30 सितंबर, 2025 तक बढ़ा दी गई है।’’

शेयर बाजार बीएसई के पूर्ण-स्वामित्व वाली अनुषंगी बीएसई एडमिनिस्ट्रेशन एंड सुपरविजन लिमिटेड (बीएएसएल) को निर्देश दिया गया है कि वह सेबी के इस परिपत्र के प्रावधानों को अपने सदस्यों के संज्ञान में लाए और इसे अपनी वेबसाइट पर भी डाले।

निवेश सलाहकारों के प्रशासन और निगरानी का जिम्मा बीएएसएल को सौंपा गया है।

सेबी के बोर्ड की सितंबर में हुई बैठक में इस बदलाव से संबंधित प्रस्ताव को मंजूरी दी गई थी।

भाषा प्रेम प्रेम अजय

अजय

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)