सेबी का सार्वजनिक निर्गम आवेदनों के लिए थ्री-इन-वन खाते पर स्पष्टीकरण |

सेबी का सार्वजनिक निर्गम आवेदनों के लिए थ्री-इन-वन खाते पर स्पष्टीकरण

सेबी का सार्वजनिक निर्गम आवेदनों के लिए थ्री-इन-वन खाते पर स्पष्टीकरण

:   Modified Date:  October 18, 2024 / 07:42 PM IST, Published Date : October 18, 2024/7:42 pm IST

नयी दिल्ली, 18 अक्टूबर (भाषा) बाजार नियामक सेबी ने शुक्रवार को स्पष्ट किया कि निवेशक ऋण प्रतिभूति, गैर-परिवर्तनीय तरजीही शेयरों, नगरपालिका प्रतिभूतियों और प्रतिभूतिकृत ऋण साधनों के सार्वजनिक निर्गम के लिए ऑनलाइन आवेदन करने के लिए थ्री-इन-वन खातों का इस्तेमाल जारी रख सकते हैं।

भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड (सेबी) ने एक परिपत्र में कहा कि यह व्यवस्था इन सार्वजनिक निर्गमों के लिए आवेदन के मौजूदा तरीकों के अतिरिक्त है।

थ्री-इन-वन खाता एक बचत खाते, एक डीमैट खाते और एक कारोबारी खाते को एक एकीकृत समाधान में समाहित करता है। इस मामले में, ग्राहकों के पैसे उनके बैंक खाते में होंगे जिससे उन्हें बची हुई नकद राशि पर ब्याज भी मिलेगा।

पिछले महीने सेबी के निदेशक मंडल ने एक प्रस्ताव को मंजूरी दी थी जिसके मुताबिक पात्र शेयर ब्रोकर (क्यूएसबी) एक फरवरी, 2025 से यूपीआई ब्लॉक तंत्र के जरिये द्वितीयक बाजार (नकद खंड) में अवरुद्ध राशि द्वारा समर्थित लेनदेन की सुविधा या थ्री-इन-वन ट्रेडिंग खाते की सुविधा मुहैया कराएंगे।

भाषा प्रेम प्रेम रमण

रमण

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)