सेबी ने क्यूएसबी से निवेशकों को एक फरवरी से यूपीआई प्रणाली, 'थ्री-इन-वन' सुविधा देने को कहा |

सेबी ने क्यूएसबी से निवेशकों को एक फरवरी से यूपीआई प्रणाली, ‘थ्री-इन-वन’ सुविधा देने को कहा

सेबी ने क्यूएसबी से निवेशकों को एक फरवरी से यूपीआई प्रणाली, 'थ्री-इन-वन' सुविधा देने को कहा

Edited By :  
Modified Date: November 11, 2024 / 07:52 PM IST
,
Published Date: November 11, 2024 7:52 pm IST

नयी दिल्ली, 11 नवंबर (भाषा) बाजार नियामक सेबी ने सोमवार को पात्र शेयर ब्रोकर (क्यूएसबी) से कहा कि वे अपने ग्राहकों को एक फरवरी से एएसबीए सुविधा के समान यूपीआई आधारित ब्लॉक प्रणाली का उपयोग करके द्वितीयक बाजार में कारोबार की सुविधा या ‘थ्री-इन-वन’ कारोबारी खाते की सुविधा दें।

इन क्यूएसबी को कारोबार की मौजूदा विधि के अलावा इन दो विकल्पों में से एक की पेशकश करनी होगी।

‘थ्री-इन-वन’ कारोबारी खाता एक बचत खाते, एक डीमैट खाते और एक कारोबारी खाते को एक साथ जोड़ता है। ऐसे में शेष धनराशि ग्राहकों के पास उनके बैंक खाते में होगी, और उन्हें नकद शेष पर ब्याज मिलेगा।

सेबी बोर्ड ने सितंबर के अंत में अपनी बोर्ड बैठक में इस संबंध में एक प्रस्ताव को मंजूरी दी थी।

क्यूएसबी के ग्राहकों के पास या तो कारोबारी सदस्य को धन हस्तांतरण करके कारोबार की मौजूदा सुविधा जारी रखने या इनमें से किसी भी सुविधा को चुनने का विकल्प होगा।

भाषा पाण्डेय अजय

अजय

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Flowers