नयी दिल्ली, 16 अगस्त (भाषा) सरकार ने बाजार नियामक सेबी के निदेशक मंडल में दो पूर्णकालिक सदस्यों- कमलेश चंद्र वार्ष्णेय और अमरजीत सिंह को नियुक्त किया है।
सरकार के 12 अगस्त को जारी बयान के अनुसार, वार्ष्णेय राजस्व विभाग में संयुक्त सचिव हैं और अमरजीत सिंह भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड (सेबी) में कार्यकारी निदेशक हैं।
बयान में कहा गया कि दोनों नियुक्तियां कार्यभार संभालने से तीन साल तक या अगले आदेश तक, जो भी पहले हो, प्रभावी रहेंगी।
सेबी के निदेशक मंडल में दो पूर्णकालिक सदस्य और चार अंशकालिक सदस्य हैं। सेबी की अध्यक्ष माधवी पुरी बुच हैं।
भाषा अनुराग रमण
रमण
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)