नयी दिल्ली, 23 मार्च (भाषा) सुजलॉन एनर्जी ने मंगलवार को कहा कि बाजार नियामक सेबी ने उसके वित्तीय बयानों की जांच के लिए एक फॉरेंसिक ऑडिटर को नियुक्त किया है।
सुजलॉन ने शेयर बाजार को बताया, ‘‘कंपनी को भारतीय प्रतिभूति और विनिमय बोर्ड (सेबी) से 22 मार्च 2021 की तारीख का एक पत्र मिला है, जिसमें उसे वित्तीय विवरणों की जांच के संबंध में एक फॉरेंसिक ऑडिटर की नियुक्त के बारे में सूचित किया गया।’’
सेबी ने अपने पत्र में कहा कि यह नियुक्ति वित्तीय जानकारी और व्यावसायिक लेनदेन के खुलासे के संदर्भ में है। कंपनी ने कहा कि वह इस संबंध में अपना पूरा सहयोग देने के लिए प्रतिबद्ध है।
भाषा पाण्डेय
पाण्डेय
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
मस्क ने एच-1बी वीजा को बचाने के लिए युद्ध तक…
34 mins ago