एसबीआई लाइफ का दिसंबर तिमाही का मुनाफा 71 प्रतिशत बढ़कर 551 करोड़ रुपये पर |

एसबीआई लाइफ का दिसंबर तिमाही का मुनाफा 71 प्रतिशत बढ़कर 551 करोड़ रुपये पर

एसबीआई लाइफ का दिसंबर तिमाही का मुनाफा 71 प्रतिशत बढ़कर 551 करोड़ रुपये पर

Edited By :  
Modified Date: January 17, 2025 / 10:26 PM IST
,
Published Date: January 17, 2025 10:26 pm IST

नयी दिल्ली, 17 जनवरी (भाषा) एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस का शुद्ध लाभ चालू वित्त वर्ष की अक्टूबर-दिसंबर तिमाही में 71 प्रतिशत बढ़कर 551 करोड़ रुपये हो गया।

पिछले वित्त वर्ष की इसी तिमाही में उसका शुद्ध लाभ 322 करोड़ रुपये रहा था।

भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) द्वारा प्रवर्तित इस जीवन बीमा कंपनी ने शुक्रवार को शेयर बाजार को दी सूचना में कहा कि नए प्रीमियम और नवीनीकरण प्रीमियम में वृद्धि से मुनाफे में सुधार हुआ है।

तिमाही के दौरान शुद्ध प्रीमियम आय बढ़कर 24,828 करोड़ रुपये हो गई, जो एक साल पहले इसी तिमाही में 22,316 करोड़ रुपये थी।

एसबीआई लाइफ ने कहा कि हालांकि, कुल आमदनी दिसंबर तिमाही में आधी रह कर 18,542 करोड़ रुपये रह गई, जो पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में 38,803 करोड़ रुपये थी।

समीक्षाधीन तिमाही के दौरान प्रबंधन का खर्च बढ़कर 2,417 करोड़ रुपये हो गया, जो पिछले वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही में 2,188 करोड़ रुपये था।

एसबीआई लाइफ की प्रबंधन के तहत संपत्ति (एयूएम) भी 31 दिसंबर, 2023 को 3,71,410 करोड़ रुपये से 19 प्रतिशत बढ़कर 31 दिसंबर, 2024 को 4,41,678 करोड़ रुपये हो गई।

भाषा राजेश राजेश अनुराग

अनुराग

Follow Us

Follow us on your favorite platform:

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Flowers