एसबीआई लाइफ का दूसरी तिमाही में शुद्ध लाभ 39 प्रतिशत बढ़कर 529 करोड़ रुपये |

एसबीआई लाइफ का दूसरी तिमाही में शुद्ध लाभ 39 प्रतिशत बढ़कर 529 करोड़ रुपये

एसबीआई लाइफ का दूसरी तिमाही में शुद्ध लाभ 39 प्रतिशत बढ़कर 529 करोड़ रुपये

:   Modified Date:  October 23, 2024 / 05:00 PM IST, Published Date : October 23, 2024/5:00 pm IST

नयी दिल्ली, 23 अक्टूबर (भाषा) एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस का चालू वित्त वर्ष 2024-25 की दूसरी तिमाही का शुद्ध लाभ 39 प्रतिशत बढ़कर 529 करोड़ रुपये रहा है।

कंपनी ने पिछले वित्त वर्ष 2023-24 की दूसरी तिमाही (जुलाई-सितंबर) में 380 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ कमाया था।

भारतीय स्टेट बैंक द्वारा प्रवर्तित बीमा कंपनी ने बताया कि आलोच्य तिमाही में उसकी कुल आय बढ़कर 40,015 करोड़ रुपये हो गई, जबकि एक वर्ष पूर्व इसी अवधि में यह 28,569 करोड़ रुपये थी।

कंपनी ने जुलाई-सितंबर अवधि में 20,266 करोड़ रुपये का शुद्ध प्रीमियम एकत्र किया, जो एक वर्ष पूर्व इसी अवधि में 20,050 करोड़ रुपये था।

कंपनी का पहले साल का प्रीमियम 4,916 करोड़ रुपये रहा, जबकि पिछले वित्त वर्ष की जुलाई-सितंबर अवधि में यह 4,633 करोड़ रुपये था।

कंपनी के प्रबंधन के तहत परिसंपत्तियां 30 सितंबर 2024 तक 28 प्रतिशत बढ़कर 4.4 लाख करोड़ रुपये हो गईं।

भाषा निहारिका अजय

अजय

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)