एसबीआई ने कोष की सीमान्त लागत आधारित ऋण दर 0.05 प्रतिशत बढ़ाई

एसबीआई ने कोष की सीमान्त लागत आधारित ऋण दर 0.05 प्रतिशत बढ़ाई

  •  
  • Publish Date - November 14, 2024 / 08:03 PM IST,
    Updated On - November 14, 2024 / 08:03 PM IST

मुंबई, 14 नवंबर (भाषा) सार्वजनिक क्षेत्र के भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) ने बृहस्पतिवार को अपनी कोष की सीमांत लागत आधारित ऋण दर (एमसीएलआर) में 0.05 प्रतिशत की बढ़ोतरी की घोषणा की।

बैंक की वेबसाइट के अनुसार, एक साल की एमसीएलआर को शुक्रवार से 0.05 प्रतिशत बढ़ाकर नौ प्रतिशत कर दिया गया है। एक साल की एमसीएलआर दर से ही व्यक्तिगत, वाहन और आवास जैसे कर्ज की दर तय होती है।

बैंक ने हाल ही में दो बार एमसीएलआर में बढ़ोतरी की है।

बैंक के चेयरमैन सी एस शेट्टी ने कहा कि बैंक का 42 प्रतिशत ऋण खंड एमसीएलआर से जुड़ा है, जबकि शेष बाहरी बेंचमार्क पर आधारित है।

उन्होंने यह भी स्पष्ट किया था कि बैंकिंग प्रणाली में जमा दरें अपने उच्चस्तर पर हैं।

एसबीआई ने तीन और छह महीने की एमसीएलआर में भी बढ़ोतरी की है। एक दिन, एक महीने, दो साल और तीन साल की अवधि की एमसीएलआर को कायम रखा गया है।

भाषा अनुराग अजय

अजय