एसबीआई ने चालू वित्त वर्ष में अबतक 50,000 करोड़ रुपये जुटाए |

एसबीआई ने चालू वित्त वर्ष में अबतक 50,000 करोड़ रुपये जुटाए

एसबीआई ने चालू वित्त वर्ष में अबतक 50,000 करोड़ रुपये जुटाए

:   Modified Date:  November 27, 2024 / 05:06 PM IST, Published Date : November 27, 2024/5:06 pm IST

नयी दिल्ली, 27 नवंबर (भाषा) सार्वजनिक क्षेत्र के भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) ने चालू वित्त वर्ष में अबतक कुल 50,000 करोड़ रुपये तक का वित्त जुटाया है जिसमें ढांचागत क्षेत्र के लिए जारी बॉन्ड से जुटाए गए 10,000 करोड़ रुपये भी शामिल हैं।

सार्वजनिक क्षेत्र के बैंक एसबीआई ने इस महीने की शुरुआत में जारी अपने सातवें अवसंरचना बॉन्ड के जरिये 10,000 करोड़ रुपये जुटाए थे।

एसबीआई ने बयान में कहा कि बैंक ने वित्त वर्ष 2024-25 के दौरान अबतक 5,000 करोड़ रुपये के एटी1 बॉन्ड, 15,000 करोड़ रुपये के टियर 2 बॉन्ड और 30,000 करोड़ रुपये के लॉन्ग टर्म बॉन्ड बेहद प्रतिस्पर्धी दरों पर जुटाए हैं।

इन सभी बॉन्ड को निवेशकों से जबर्दस्त समर्थन मिला और निर्गम आकार के मुकाबले दोगुना से अधिक बोलियां लगाई गईं।

एसबीआई के चेयरमैन सी एस शेट्टी ने कहा कि बोलियों की व्यापक भागीदारी और विविधता ने देश के सबसे बड़े बैंक के प्रति निवेशकों के भरोसे को दर्शाया है।

निवेशकों में भविष्य निधि, पेंशन कोष, बीमा कंपनियां, म्यूचुअल फंड, बैंक आदि शामिल थे। एटी1 बॉन्ड को छोड़कर बाकी सभी बॉन्ड 15 साल की अवधि के हैं। एटी1 बॉन्ड की कोई अवधि तय नहीं है।

भाषा प्रेम प्रेम अजय

अजय

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)