SBI new updates 2021 : ने ग्राहकों के लिए जारी की ये सूचना, बैंकिंग सेवा जारी रखना है तो फौरन करें ये काम | SBI new updates 2021 : SBI has issued this information for customers, if you want to continue banking service then do this work immediately

SBI new updates 2021 : ने ग्राहकों के लिए जारी की ये सूचना, बैंकिंग सेवा जारी रखना है तो फौरन करें ये काम

SBI new updates 2021 : ने ग्राहकों के लिए जारी की ये सूचना, बैंकिंग सेवा जारी रखना है तो फौरन करें ये काम

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:54 PM IST
,
Published Date: July 19, 2021 7:40 am IST

SBI new updates 2021 

नई दिल्ली। भारतीय स्टेट बैंक (SBI) ने अपने ग्राहकों के लिए नोटिस जारी कर अपने अकाउंट होल्डर्स को 30 सितंबर के पहले पैन-आधार कार्ड (PAN-Aadhaar) को लिंक करने की सूचना दी है, बैंक ने कहा है कि अगर ग्राहक ऐसा नहीं करते हैं तो उन्हें बैंकिंग सेवा का आनंद लेने में परेशानी का सामना करना पड़ेगा, SBI ने ट्वीट कर यह जानकारी दी है।

ये भी पढ़ें: जी आर इंफ्राप्रोजेक्ट्स के शेयर 105 प्रतिशत प्रीमियम के साथ सूचीबद्ध

SBI ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर कहा, ‘हम अपने ग्राहकों को सलाह देते हैं कि वे किसी भी असुविधा से बचने के लिए अपने पैन को आधार से लिंक करें और एक निर्बाध बैंकिंग सेवा का आनंद लेते रहें, इसके साथ ही बैंक ने कहा कि पैन को आधार से लिंक करना अनिवार्य है, यदि पैन और आधार लिंक नहीं हैं, तो पैन निष्क्रिय हो जाएगा और स्पेसिफाइड ट्रांजैक्शन करने के लिए पैन का इस्तेमाल नहीं किया जा सकता है। पैन को आधार से जोड़ने की आखिरी तारीख 30 सितंबर, 2021 है।’

बता दें कि पिछले महीने, केंद्र सरकार ने कोरोना वायरस महामारी को देखते हुए पैन को आधार से जोड़ने की समय सीमा 30 सितंबर तक बढ़ा दी थी, पहले यह समय सीमा 31 मार्च निर्धारित की गई थी, लेकिन बाद में इसे संशोधित कर 30 जून कर दिया गया।

ये भी पढ़ें: एलएंडटी की निर्माण इकाई को विदेशी, घरेलू बाजार में ठेके मिले

पैन-आधार कार्ड को लिंक करने का तरीका इस प्रकार है —

1- सबसे पहले आप इनकम टैक्स की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं https://www.incometaxindiaefiling.gov.in/home
2- यहां पर बाईं तरफ आपको Link Aadhaar का विकल्प दिखेगा, इसको क्लिक करें
3- एक नया पेज खुलेगा, जहां पर आपको PAN, AADHAAR और आधार में आपका नाम जैसे लिखा है, भरना है
4-अगर आपके आधार कार्ड में सिर्फ जन्म का साल है तो ‘I have only year of birth in aadhaar card’ के बॉक्स को टिक करें
5- कैप्चा कोड डालें या OTP के लिए टिक करें
6- लिंक आधार के बटन को क्लिक करें, बस हो गया आपको PAN और Aadhaar लिंक

या फिर इस प्रकार भी आप यह काम कर सकते हैं।

– आप PAN और Aadhaar को SMS के जरिए भी लिंक कर सकते हैं
– मोबाइल के मैसेज बॉक्स में जाकर टाइप करें – UIDPAN<12-digit Aadhaar><10-digit PAN>
– इस मैसेज को 567678 या 56161 पर भेज दें, बस हो गया काम

ये भी पढ़ें: गोल्डमैन सैक्स हैदराबाद कार्यालय के लिए 2023 तक 2,000 से अधिक लोगों को भर्ती …

 

 
Flowers