नई दिल्ली। Amrit Kalash scheme अगर आप भी देश के सबसे बड़े बैंक भारतीय स्टेट बैंक के ग्राहक हैं तो ये खबर आपके लिए है। दरअसल, एसबीआई ने अमृत कलश योजना की तारीख को आगे बढ़ा दिया है। इसके लिए बैंक ने एक निर्देंश भी जारी किया है। जिसमें बताया कि एसबीआई अमृत कलश योजना की तारीख को बढ़ा कर 31 दिसंबर तक कर दिया गया है, जो पहले आखिरी तारीख 15 अगस्त 2023 था।
Read More: निःशुल्क बस सेवा की घोषणा पर अमल, सरकार ने मांगी विद्यार्थियों की जानकारी
Amrit Kalash scheme एसबीआई ग्राहकों के लिए अमृत कलश 400 दिनों की एक विशेष अवधि की योजना है, जो योजना 12 अप्रैल 2023 से वरिष्ठ नागरिकों को 7.6% एफडी ब्याज दर और सामान्य नागरिकों को 7.1% ब्याज प्रदान करती है।
स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ने इस स्पेशल एफडी अमृत कलश योजना को 15 फरवरी, 2023 के दिन अपने ग्राहकों के लिए लॉन्च किया था। अमृत कलश जमा योजना घरेलू और एनआरआई ग्राहकों के लिए उपलब्ध है। इस फिक्स्ड डिपॉजिट पर मंथली, क्वाटर्ली या फिर छमाही आधार पर इंटरेस्ट मिलता है। वहीं टीडीएस से काटा गया ब्याज ग्राहकों के खाते में जमा कर दिया जाता है।
ठोस अपशिष्ट प्रबंधन इकाई से गोवा के पर्यटन को मिल…
11 hours ago‘घर में कब तक पत्नी को निहारोगे?, L&T के Chairman…
11 hours ago