Amrit Kalash scheme

SBI ग्राहकों की बल्ले बल्ले, 31 दिसंबर तक बढ़ा ये फायदेमंद योजना, खुशियों से झूम उठेंगे ग्राहक

SBI ग्राहकों की बल्ले बल्ले, 31 दिसंबर तक बढ़ा ये फायदेमंद योजना, खुशियों से झूम उठेंगे ग्राहक! Amrit Kalash scheme

Edited By :  
Modified Date: August 20, 2023 / 10:50 AM IST
,
Published Date: August 20, 2023 10:38 am IST

नई दिल्ली। Amrit Kalash scheme अगर आप भी देश के सबसे बड़े बैंक भारतीय स्टेट बैंक के ग्राहक हैं तो ये खबर आपके लिए है। दरअसल, एसबीआई ने अमृत कलश योजना की तारीख को आगे बढ़ा दिया है। इसके लिए बैंक ने एक निर्देंश भी जारी किया है। जिसमें बताया कि एसबीआई अमृत कलश योजना की तारीख को बढ़ा कर 31 दिसंबर तक कर दिया गया है, जो पहले आखिरी तारीख 15 अगस्त 2023 था।

Read More: निःशुल्क बस सेवा की घोषणा पर अमल, सरकार ने मांगी विद्यार्थियों की जानकारी

SBI अमृत कलश FD योजना क्या है?

Amrit Kalash scheme एसबीआई ग्राहकों के लिए अमृत कलश 400 दिनों की एक विशेष अवधि की योजना है, जो योजना 12 अप्रैल 2023 से वरिष्ठ नागरिकों को 7.6% एफडी ब्याज दर और सामान्य नागरिकों को 7.1% ब्याज प्रदान करती है।

Read More: इन 6 राशियों के जातकों की खुली किस्मत, पूरे होने जा रहे आपके सारे सपने, अगले 2 महीने किसी भी चीज की छोड़ दे चिंता 

कब लॉन्च की गई थी ये स्कीम

स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ने इस स्पेशल एफडी अमृत कलश योजना को 15 फरवरी, 2023 के दिन अपने ग्राहकों के लिए लॉन्च किया था। अमृत कलश जमा योजना घरेलू और एनआरआई ग्राहकों के लिए उपलब्ध है। इस फिक्स्ड डिपॉजिट पर मंथली, क्वाटर्ली या फिर छमाही आधार पर इंटरेस्ट मिलता है। वहीं टीडीएस से काटा गया ब्याज ग्राहकों के खाते में जमा कर दिया जाता है।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

 
Flowers